खनिज साधन मंत्री ने की अमृत 2.0 योजना की समीक्षा

Mineral Resources Minister reviews AMRUT 2.0 scheme
खनिज साधन मंत्री ने की अमृत 2.0 योजना की समीक्षा
पन्ना खनिज साधन मंत्री ने की अमृत 2.0 योजना की समीक्षा

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में पन्ना जिले के चार नगरीय निकायों पन्ना, अमानगंज, गुनौर एवं ककरहटी में वॉटर सप्लाई के लिए स्वीकृत अमृत 2.0 योजना की समीक्षा की। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय सहित संबंधित नगरीय निकायों के अध्यक्ष, नगरीय विकास एवं आवास विभाग सागर कार्यालय के कार्यपालन यंत्री एल.एल. तिवारी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सतीश शर्मा, परियोजना से जुडे कंसल्टेंट और संबंधित निकायों के सीएमओ भी उपस्थित थे। मंत्री श्री सिंह ने बैठक के दौरान प्रस्तावित परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली और कहा कि नगरीय निकायों में भविष्य में अनुमानित जनसंख्या को ध्यान में रखकर आवश्यक तैयारी कर परियोजना के क्रियान्वयन की कार्यवाही करें। आगामी ग्रीष्म ऋतु में नगर में पेयजल के समुचित प्रबंध के दृष्टिगत भी कार्ययोजना तैयार करें। इस दौरान अधिकारियों को मौका स्थल का निरीक्षण कर तैयार की जाने वाली डीपीआर में जरूरी संशोधन के निर्देश भी दिए गए। बैठक में कार्य के दौरान तकनीक के उपयोग और परियोजना के क्रियान्वयन से जल उपलब्धता सहित वितरण नेटवर्क स्थापित करने पर भी चर्चा की गई। धरमसागर तालाब का पानी वॉटर स्पोट्र्स एक्टीविटी, शहर की सौंदर्यता और पर्यटन के लिए रिजर्व रखने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि अमानगंज नगरीय क्षेत्र अंतर्गत परियोजना के क्रियान्वयन के लिए किसी भी प्रकार की संसाधन संबंधी समस्या नहीं है जबकि गुनौर और ककरहटी में अमृृत 2.0 अंतर्गत संयुक्त परियोजना पर कार्य होगा। कलेक्टर श्री मिश्र ने अमृत 2.0 योजना अंतर्गत प्रथम चरण की स्वीकृत कार्ययोजना के क्रियान्वयन में समस्याओं के निराकरण के बारे में अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थितजनों द्वारा आवश्यक सुझाव भी दिए गए।

Created On :   6 Sept 2022 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story