सीट नहीं मिली तो मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं जानकर, विखे-पाटील के बाद अब रणजीत को साध रही बीजेपी

Minister Jankar may be resign from Government if does not got seat
सीट नहीं मिली तो मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं जानकर, विखे-पाटील के बाद अब रणजीत को साध रही बीजेपी
सीट नहीं मिली तो मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं जानकर, विखे-पाटील के बाद अब रणजीत को साध रही बीजेपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष व प्रदेश के पशुपालन मंत्री महादेव जानकर और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी एक साथ मिलकर चौथी आघाडी बना सकते हैं। जानकर को भाजपा से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने और शेट्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने की स्थिति में राज्य में चौथी आघाड़ी आकार ले सकती है। हालांकि इसे मत्री जानकर का भाजपा पर दबाव बनाने की रणनीति माना जा रहा है। चौथी आघाडी खड़ी करने के लिए जानकर कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं। सहयोगी दल भाजपा पर दबाव बनाने के लिए मंगलवार को जानकर ने पुणे में शेट्टी से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार जानकर ने शेट्टी के सामने चौथी आघाडी बनाने का विकल्प रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा मुझे लोकसभा चुनाव के लिए सीट देने में देरी कर रही है और कांग्रेस से शेतकरी संगठन का समझौता नहीं हो पा रहा है। यदि मुझे भाजपा की तरफ से सीट नहीं दी गई तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा देकर चौथी आघाडी बनाने के लिए तैयार हूं। इस पर शेट्टी ने कहा कि हमने कांग्रेस को बुधवार तक का समय दिया है, इसके बाद हमारी पार्टी अंतिम फैसला करेगी। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रवक्ता अनिल पवार ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कहा कि जानकर से शेट्टी की सकारात्मक चर्चा हुई है। शेतकरी संगठन का कांग्रेस से समझौता नहीं होने पर शेट्टी चौथी आघाडी बनाने के लिए गंभीरता से विचार करेंगे। पवार ने स्पष्ट किया कि इस आघाडी में रयत क्रांति संगठन के प्रमुख व प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री सदाभाऊ खोत को शामिल नहीं किया जाएगा। पवार ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस शेट्टी के लिए हातकणंगले सीट छोड़ने के लिए तैयार है। अब कांग्रेस को वर्धा और बुलढाणा की सीट पर फैसला करना है। हमनें ये दोनों सीटे भी मांगी हैं। कांग्रेस यदि बुधवार तक फैसला नहीं करती है तो हम अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। 

15 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए लिया जायजा

महागठबंधन की तरफ से लोकसभा की तीन सीटें नहीं मिलने पर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन राज्य की 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मंगलवार को पुणे में पार्टी की बैठक में 15 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों और स्थानीय परिस्थिति के बारे में जायजा लिया गया। 

Created On :   12 March 2019 8:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story