- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री जयंत पाटील ने टेस्ला के सीईओ...
मंत्री जयंत पाटील ने टेस्ला के सीईओ को दिया निवेश का न्यौता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेलंगाना, पंजाब और महाराष्ट्र सरकार के बीच नामचीन कार कंपनी टेस्ला के निवेश के लिए आकर्षित करने की होड़ नजर आ रही है। रविवार को प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने ट्वीटर के जरिए टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क को महाराष्ट्र में निवेश के लिए खुला आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एक प्रगतिशील प्रदेश है। टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट महाराष्ट्र में स्थापित की जा सकती है। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा। पाटील ने कहा कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला के कार का आकर्षण सभी लोगों को है। इससे पहले ट्वीटर पर एक यूजर ने सवाल पूछा था कि भारत में टेस्ला की कार कब लॉच होगी। इसके जवाब में एलन ने कहा था कि हम सरकारी नियमों की कई चुनौतियां का सामना कर रहे हैं। जिसके बाद से तेलंगाना और पंजाब सरकार ने निवेश के लिए अपने राज्य में आने के लिए आमंत्रण दिया है। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से पाटील ने टेस्ला को निवेश के लिए आग्रह किया।
Created On :   16 Jan 2022 8:09 PM IST