चांदीवाल समिति के सामने पेश हुए मंत्री मलिक, कहा कार्यवाही को लेकर कोई बयान नहीं दिया

Minister Malik appeared before Chandiwal committee
चांदीवाल समिति के सामने पेश हुए मंत्री मलिक, कहा कार्यवाही को लेकर कोई बयान नहीं दिया
दलील चांदीवाल समिति के सामने पेश हुए मंत्री मलिक, कहा कार्यवाही को लेकर कोई बयान नहीं दिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक गुरूवार को चांदीवाल समिति के सामने पेश हुए। पेशी के दौरान उन्होंने सफाई दी कि सचिन वाझे और परमबीर सिंह को लेकर उन्होंने जो बयान दिया है वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी के आरोपपत्र के आधार पर दिया है। उन्होंने आयोग की कार्यवाही या अनिल देशमुख के बयान के आधार पर मीडिया से कोई बात नहीं कही। दरअसल एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरन हत्या मामले में गिरफ्तार सचिन वाझे ने समिति से शिकायत की थी कि मलिक मीडिया के जरिए उसे बदनाम कर रहे हैं। दरअसल मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भेजकर तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के बार और रेस्टारेंट से हर महीने 100 करोड़ रुपए की वसूली करने का आरोप लगाया था। इसकी छानबीन के लिए राज्य सरकार ने एक सदस्यीय चांदीवाल समिति का गठन किया है। समिति लगातार इस मामले में अनिल देशमुख, परमबीर सिंह, सचिन वाझे और दूसरे संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर रही है। बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने चांदीवाल आयोग से मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए मलिक के खिलाफ शिकायत की थी। वाझे ने दावा किया था कि मलिक उनकी छवि खराब कर रहे हैं। मलिक ने मीडिया को दिए बयान में कहा था कि एंटीलिया विस्फोटक मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह और सचिन वाझे की भूमिका था। समिति के सामने पेशी के बाद मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 15 फरवरी को समिति ने उन्हें समन जारी कर खुद आकर या अपने वकील के जरिए जवाब दाखिल करने को कहा था। मलिक ने कहा कि मैंने वकील के साथ खुद भी आने का फैसला किया। मलिक ने कहा कि मैंने समिति की कार्यवाही के संबंध में कभी कोई बयान नहीं दिया और भविष्य में भी ऐसा नहीं करूंगा। मलिक ने अपने वकील मुबीन सोलकर के जरिए समिति के सामने लिखित बयान भी पेश किया। मलिक ने कहा कि उनके जवाब के बाद समिति ने वाझे की अर्जी खारिज कर दी है। उन्होंने कहा कि सिंह और वाझे ने अगर कोई गलत काम किया है तो वे उन्हें तथ्यों के आधार पर इसके खिलाफ बोलने का अधिकार है। मलिक ने कहा कि उन्होंने अनिल देशमुख के कहने पर या आयोग का कार्यवाही के आधार कोई बयान नहीं दिया।      
 

Created On :   17 Feb 2022 10:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story