- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीबी द्वारा दर्ज मामला रद्द कराने...
एनसीबी द्वारा दर्ज मामला रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंचे मंत्री मलिक के दमाद समीर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के दमाद समीर खान ने खुद के खिलाफ दर्ज मामले आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। ड्रग्स मामले को लेकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने समीर खान के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। जिसे रद्द कराने की मांग को लेकर समीर खान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। खान ने याचिका में कहा है कि एनसीबी ने मेरे पास से जो मादक पदार्थ मिलने का दावा किया था। उसके लेकर फोरेंसिक लैबोरेटरी ने नकारात्मक रिपोर्ट दी है। ऐसे में मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। इसलिए एनसीबी ने मेरे खिलाफ जो मामला दर्ज किया है वह पूरी तरह से फर्जी व आधारहीन है। क्योंकि मेरे पास से जो मादक पदार्थ जब्त किया गया है उसके 18 नमूने फोरेंसिक लैब में भेजे गए थे। जिसमें से 11 नमूने नकारात्मक पाए गए है। इसलिए मेरे खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं बनता है। गौरतलब है कि कई महीने जेल में बीताने के बाद मुंबई की विशेष अदालत ने पिछले दिनों खान को इस मामले में जमानत दी थी।
Created On :   20 Nov 2021 10:29 PM IST