- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री मुश्रीफ की पाटील को चुनौती,...
मंत्री मुश्रीफ की पाटील को चुनौती, मेरे खिलाफ मुकदमा करके दिखाएं
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील को बदनामी का दावा दाखिल करने की चुनौती दी है। सोमवार को कोल्हापुर में मुश्रीफ ने कहा कि पाटील मेरे खिलाफ तत्काल बदनामी का दावा दाखिल करें। क्योंकि हमें भी दूध का दूध और पानी का पानी करना है। इससे पहले मुश्रीफ ने शनिवार को प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी और मामला दर्ज करने को भाजपा की साजिश बताया था। इस पर मुश्रीफ ने कहा कि मैंने अदालत के आदेश का अपमान नहीं किया है। मैं हमेशा अदालत को सर्वश्रेष्ठ मानता आया हूं। मुश्रीफ ने दावा किया कि सीबीआई जांच में देशमुख की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
किसने रखवाया एंटीलिया के सामने विस्फोटक
मुश्रीफ ने कहा कि एंटीलिया मामले में बचने के लिए मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपए वसूली के आरोप लगाए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई देशमुख की जांच कर रही है लेकिन उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने विस्फोटक किसने रखवाया था और उसका उद्देश्य क्या है? निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने एंटीलिया के सामने किसने विस्फोटक रखने के लिए कहा था? एनआईए की जांच में यह साफ नहीं हुआ है। इससे पहले पाटील ने रविवार को कहा था कि देशमुख के खिलाफ सीबीआई द्वारा मामला दर्ज करने पर मुश्रीफ और राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। भाजपा मंत्रियों के इस आरोप के खिलाफ बाम्बे हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल करेगी।
Created On :   26 April 2021 5:31 PM IST