- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अस्पताल में भर्ती कराए गए मंत्री...
अस्पताल में भर्ती कराए गए मंत्री नवाब मलिक, वकील ने कोर्ट को हालत गंभीर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिग के आरोप में जेल में बंद राज्य के मंत्री नवाब मलिक को सेहत ठीक न होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को मलिक के वकील ने मुंबई की विशेष अदालत को यह जानकारी दी है। मलिक के वकील कुशल मोरो ने न्यायाधीश आरएन रोकडे के सामने कहा कि उनके मुवक्किल की हालत गंभीर है। उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्हों बुखार व दस्त की शिकायत है। इसलिए उन्हें जमानत दी जाए।
इसके बाद न्यायाधीश ने ईडी को मलिक के जमानत से जुड़े आवेदन पर जवाब देने को कहा और जेजे अस्पताल से मलिक की सेहत को लेकर रिपोर्ट मंगाई। कोर्ट ने मलिक के जमानत आवेदन पर 5 मई को सुनवाई रखी है। इससे पहले अधिवक्ता मोरे ने कहा कि जब मेरे मुवक्किल के घरवाले जेल में उन्हें खाना देने के लिए गए थे तो उन्हें बताया गया कि मलिक को जेजे अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी (मलिक) को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश दिया जाए। क्योंकि उपचार व टेस्ट की कुछ सुविधाएं जेजे अस्पताल में नहीं हैं।
पिछली सुनवाई के दौरान मंत्री मलिक ने कोर्ट के सामने दावा किया था कि उन्हे किडनी से जुड़ी तकलीफ है उनके पैरों में सूजन है। इसलिए उपचार के लिए उन्हें 6 सप्ताह तक के लिए अंतरिम जमानत दी जाए। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने 23 फरवरी को मंत्री मलिक को मनीलांड्रिग व माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के साथियों के साथ कथित संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था। मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
Created On :   2 May 2022 8:40 PM IST