किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए राज्यमंत्री बच्चू कडू, काफीले में 30 ट्रैक्टर सहित 80 वाहन

Minister of State Bachu Kadu left for Delhi to join the farmers movement
किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए राज्यमंत्री बच्चू कडू, काफीले में 30 ट्रैक्टर सहित 80 वाहन
किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए राज्यमंत्री बच्चू कडू, काफीले में 30 ट्रैक्टर सहित 80 वाहन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कृषि कानूनों के विरोध में देश की राजधानी की सीमा पर डटे आंदोलकारी किसानों को समर्थन देने के लिए प्रहार संगठन के मुखिया तथा प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री बच्चू कडू मोटरसाइकिल से दिल्ली की ओर रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को कडू ने अमरावती के गुरुकुंज मोजरी से हजारों किसानों के साथ दिल्ली रवाना हुए। "दैनिक भास्कर’ से बातचीत में कडू ने कहा कि आंदोलनकारी किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाई है। इसलिए हमने दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों के समर्थन में दिल्ली जाने का फैसला किया है। कडू ने कहा कि हम लोग तीन दिनों में दिल्ली पहुंचेंगे। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से होते हुए उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली जाएंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भाजपा के जनप्रतिनिधियों का घेराव करके ज्ञापन सौंपेंगे।

कडू ने कहा कि यदि किसानों के लिए कानून बनाना है तो केंद्र सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर उसको कानून में रूपांतरित करे। कडू ने कहा कि हम लगभग चार हजार किसानों और प्रहार के कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली जा रहे हैं। यदि केंद्र सरकार ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया तो पांच दिनों के बाद और पांच हजार किसान दिल्ली जाएंगे। प्रहार संगठन के एक पदाधिकारी ने बताया कि कडू के साथ लगभग 30 ट्रैक्टर, 50 चार पहिया वाहन और सैकड़ों मोटर साइकिल पर सवार होकर किसान दिल्ली की ओर जा रहे हैं। 

Created On :   4 Dec 2020 2:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story