मंत्री राणे ने एमएसएमई सस्टेनेबल-जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट प्रमाणन का किया शुभारंभ

Minister Rane launches MSME Sustainable-Zero Defect Zero Effect Certification Scheme
मंत्री राणे ने एमएसएमई सस्टेनेबल-जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट प्रमाणन का किया शुभारंभ
योजना मंत्री राणे ने एमएसएमई सस्टेनेबल-जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट प्रमाणन का किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री नारायण राणे ने गुरुवार को एमएसएमई  सस्टेनेबल-जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट (जेडईडी) प्रमाणन योजना का शुभारंभ किया। यह एमएसएमई को पर्यावरण पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित करते हुए अधिकतम गुणवत्ता प्राप्त करने के लिए जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट समाधान अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने और सक्षम करने की पहल है। इस अवसर पर राणे ने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था मजबूत करने में प्रमुख भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्यात में एमएसएमई क्षेत्र का योगदान 50 प्रतिशत और सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी में 30 प्रतिशत है। मंत्री राणे ने कहा कि इस प्रमाणन योजना से उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार होगा और उत्पादन में वृद्धि होगी।
 

Created On :   28 April 2022 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story