- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल: मंत्री सारंग ने वीसी के...
शहडोल: मंत्री सारंग ने वीसी के माध्यम से की मेडिकल कॉलेजों के डीन-अधीक्षकों से चर्चा
डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहडोल चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रदेश के सभी 13 चिकित्सा महाविद्यालयों एवं उनसे संबद्ध चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी एवं ऑडिट किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी एवं इलेक्ट्रिकल ऑडिट किये जाने को भी कहा है। श्री सारंग आज बुधवार को प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों के डीन और अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। मंत्री श्री सारंग ने अस्पतालों में स्थापित उपकरणों के संधारण के निर्देश दिये। उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का व्यापक उपयोग किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण करने को कहा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुँचाने के भी निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री मो. सुलेमान, आयुक्त श्री निशांत वरवड़े एवं संचालक डॉ. उल्का श्रीवास्तव उपस्थित थे।
Created On :   18 Dec 2020 2:11 PM IST