मंत्रियों, विधायकों और सांसदों का एक करोड़ रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया

Ministers, MLAs and MPs owe electricity bills of more than one crore rupees
मंत्रियों, विधायकों और सांसदों का एक करोड़ रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया
लापरवाही मंत्रियों, विधायकों और सांसदों का एक करोड़ रुपए से अधिक बिजली बिल बकाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोयले के संकट और खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही महावितरण का बिजली बिल भरने में प्रदेश मंत्री, विधायक और सांसद ही लापरवाही बरत रहे हैं। महाविकास आघाड़ी सरकार के मंत्रियों, सत्ताधारी और विपक्ष के विधायकों व सांसदों का करोड़ों रुपए बिजली बिल बकाया है। प्रदेश के 327 वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधियों का अप्रैल महीने के आखिर तक 1 करोड़ 27 लाख रुपए बिजली बिल बकाया है। राज्य के ऊर्जा विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इसके अनुसार उपमुख्यमंत्री अजित पवार का 25 हजार रुपए बिजली बिल बकाया है। जबकि प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप-वलसे पाटील का 3 हजार 541 रुपए ,स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की 4 लाख बकाया, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात का 10 हजार रुपए, प्रदेश के पर्यावरण राज्य मंत्री संजय बनसोडे का 50 हजार रुपए, प्रदेश के रोजगार गारंटी मंत्री संदीपान भुमरे का 1 लाख 50 हजार रुपए, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहब दानवे 70 हजार रुपए, राकांपा के विधायक तथा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख 2 लाख 25 हजार रुपए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले 2 लाख 63 हजार, प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री विश्वजीत कदम का 20 हजार रुपए, भाजपा के पूर्व मंत्री सुभाष देशमुख का 60 हजार रुपए, भाजपा विधायक जयकुमार गोरे का 7 लाख रुपए, सोलापुर के भाजपा विधायक समाधान आवताडे का 20 हजार रुपए, पुणे के कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे का 1 लाख रुपए, माढा के भाजपा के सांसद रणजीत सिंह-निंबालकर का 3 लाख रुपए, कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रजनीताई पाटील का 3 लाख रुपए, नाशिक के शिवसेना विधायक सुहास कांदे का 50 हजार रुपए, बीड़ के राकांपा विधायक प्रकाश सोलेंके का 80 हजार रुपए और राकांपा विधायक संदीप क्षीरसागर का 2 लाख 30 हजार रुपए समेत अन्य जनप्रतिनिधियों का बिजली बिल बकाया है। 

 

Created On :   6 May 2022 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story