- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- नशे की लत ने नाबालिग को किया मजबूर,...
नशे की लत ने नाबालिग को किया मजबूर, करने लगा ऐसा काम
डिजिटल डेस्क, शहडोल। नशे की लत ने 15 वर्षीय एक किशोर को शातिर चोर बना दिया। पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 38 निवासी उक्त नाबालिग चोर को पांच महीने बाद फिर गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 83 हजार रुपये मूल्य के 17 नग मोबाइल जप्त किए गए। इसके पूर्व अप्रैल महीने में जब इसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था तब इसके पास से 22 मोबाइल बरामद हुए थे।
पुलिस के पास लगातार ऐसी शिकायतें आ रहीं थी कि घरों से मोबाइल गायब हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एलआईसी के एक अधिकारी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि चार्जिंग के लिए घर के बाहर के कमरे में लगा इनरायड मोबाइल चोरी हो गया। पुलिस हरकत में आते हुए संदेह के आधार पर दो दिन पहले उसी बाल अपराधी को पकड़ा।
पूछताछ में उसने कई मोबाइल चोरी करना कबूल किया। इसके घर से 17 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया। जो सभी चोरी के थे। आरोपी को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे रीवा सुधार गृह भेज दिया गया। इस गिरफ्तारी में कोतवाली टीआई सतीश सिंह के निर्देशन में ASI राकेश बागरी, रामराज पाण्डेय, राजेश मिश्रा, आरक्षक लवकेश शुक्ला, निर्मल मिश्रा, बांके सिंह की भूमिका रही।
ASI बागरी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। घूम कर ऐसे घरों को निशाना बनाता था जो खुले मिलते थे। मोबाइल चार्जिंग में लगा पाते ही पलक झपकते पार कर देता था। उन्होंने बताया कि आरापी ने चोरी के 6 मोबाइल होटल नटराज में कर्मचारी बाबा उर्फ अजय सिंह को बेचा था, जिसकी तलाश की जा रही है।
Created On :   1 Oct 2017 10:09 PM IST