सामूहिक बलात्कार के बाद नाबालिग लड़की को कुंए में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार

Minor girl thrown in well after gang rape, three accused arrested
सामूहिक बलात्कार के बाद नाबालिग लड़की को कुंए में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार
सामूहिक बलात्कार के बाद नाबालिग लड़की को कुंए में फेंका, तीन आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेसक शहडोल। जिले के थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक लड़की से सामूहिक बलात्कार के बाद कुएं में फेंक देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को कुछ ही घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से दो आरोपी तीन दिन पहले ही पूना से लौटकर आए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 12 बजे ग्राम भटिगवां से 15 साल की नाबालिग को जान पहचान के शुभम यादव व बुद्धसेन अहिरवार निवासी दुआरी ने बुलाया। उनके साथ शिवम कुमार रैदास भी था। उसे लेकर चकरदहा जंगल ले गए और तीनों ने नाबालिग को हवस का शिकार बनाया। उसने विरोध किया तो वहीं बने करीब 7-8 फिट गहरे सूखे कुंए में फेंक दिया। वह तो गनीमत रही नाबालिक लड़की के पास मोबाइल था, जिसने अपने घर वालों को फोन कर दिया। परिजन स्थल पर पहुंचे, उसे कुंए से बाहर निकाला और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट पर धारा 363, 376, (1) बी 506, 341 भादवि, 5, 7, 6 पास्को एक्ट व 3 (1) (10) (1) 3 (2) (व्ही) एससी/एसटी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।  एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा ग्राम दुआरी में दबिश देकर तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
मुश्किल से हुआ मेडिकल-
दुष्कृत्य के इस मामले में दो आरोपी तीन दिन पहले ही पूना से लौटे थे। ऐसे में कोरोना संक्रमण की आशंका थी। इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। पीडि़त लड़की को मेडिकल कराने जयसिंहनगर ले गए तो अस्पताल में डॉक्टर ने मना कर दिया। इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बाद मेडिकल हो पाया।

Created On :   23 May 2020 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story