नाबालिग चाचा ही निकला मासूम से दुष्कृत्य का आरोपी - आरोपी को पकड़ने में पुलिस को घटना के दो साल बाद मिली सफलता

Minor uncle turned out to be accused of misbehavior from innocent - success after two years
नाबालिग चाचा ही निकला मासूम से दुष्कृत्य का आरोपी - आरोपी को पकड़ने में पुलिस को घटना के दो साल बाद मिली सफलता
नाबालिग चाचा ही निकला मासूम से दुष्कृत्य का आरोपी - आरोपी को पकड़ने में पुलिस को घटना के दो साल बाद मिली सफलता

डिजिटल डेस्क शहडोल । थाना सोहागपुर अंतर्गत ग्राम गोरतरा में ढाई वर्ष पहले चार साल की मासूम बच्ची से हुई दुष्कृत्य का आरोपी पीड़िता का रिश्ते का नाबालिग चाचा ही निकला। इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नाबालिग आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। दुष्कृत्य की घटना 6 मई 2019 को हुई थी। घर के आंगन में सो रही अबोध बालिका को अज्ञात व्यक्ति रात्रि 11 बजे उठा ले गया था। घर के सदस्य पड़ोस में शादी कार्यक्रम में गए थे। लापता बच्ची की तलाश की गई। बच्ची घर से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल में झाड़ियों के बीच लहुलुहान अवस्था में मिली थी। परिजनों द्वारा यौन शोषण होने की बात बताई गई। पिता की रिपोर्ट पर थाना सोहागपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
डेढ़ दर्जन संदेहियों के डीएनए जांच
गंभीर मामले की विवेचना के दौरान 15-16 संदेहीगणों के ब्लड सेंपल लेकर डीएनए जांच कराई गई। पर कोई सफलता नहीं मिली। घटना के बाद कई विवेचना अधिकारी बदले गए। अज्ञात आरोपी की धरपकड़के लिए भरसक प्रयास किए गए, पर सफलता नहीं मिल रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था।
ऐसे मिली सफलता
महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा 15 दिन पहले पुलिस टीम गठित की गई। वेषभूषा बदलकर पुलिसकर्मी गांव के लोगों व परिजनों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों से बारीकी एवं चतुराई से जानकारी एकत्रित कर रहे। तब कहीं जाकर 3 अगस्त को बच्ची के साथ यौन शोषण करने वाले व्यक्ति की पहचान कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायलय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय द्वारा जे.आर. में भेजा गया।
 

Created On :   4 Aug 2021 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story