4 हजार लाभार्थियों को मीसाबंदी का मानधन 

MISA bandi honorarium to 4 thousand beneficiaries
4 हजार लाभार्थियों को मीसाबंदी का मानधन 
मंजूरी 4 हजार लाभार्थियों को मीसाबंदी का मानधन 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने आपातकाल के समय मीसाबंदी के रूप में जेल में रहे 4 हजार 17 लोगों को नवंबर महीने का मानधन देने के लिए 3 करोड़ 6 लाख 37 हजार 500 रुपए निधि वितरित करने मंजूरी दी है। मंगलवार को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार बनने के बाद बीते जुलाई महीने से मीसाबंदियों को मानधन के रूप में दोबारा पेंशन शुरू की गई है। इसके तहत अब नवंबर महीने का मानधन नागपुर के 422, वर्धा के 129, भंडारा के 51, गोंदिया के 25, चंद्रपुर के 106, अमरावती के 92, बुलढाणा के 408, अकोला के 93, वाशिम के 7, यवतमाल के 79, औरंगाबाद के 147, जालना के 57, परभणी  के 38, हिंगोली के 173, नांदेड़ के 102, उस्मानाबाद के 27 और लातूर के 104 सहित अन्य जिलों के लाभार्थियों को मिल सकेगा। आपातकाल के दौरान जेल में रहे व्यक्तियों को अलग-अलग श्रेणी के अनुसार हर महीने 2 हजार 500 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक का मानधन दिया जाता है। 
 

Created On :   27 Dec 2022 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story