- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Misconduct with a colleague by pretending to be wedding
दैनिक भास्कर हिंदी: शादी का झांसा देकर सहकर्मी से दुष्कर्म , युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शादी का झांसा देकर सहकर्मी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला उजागर हुआ है। घटित प्रकरण से आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ मंगलवार को जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसकी भनक लगते ही आरोपी परिवार फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित 27 वर्षीय युवती है, जो जरीपटका थाना क्षेत्र की निवासी है। युवती को पिता नही है। मां के साथ वह रहती है और परिसर के ही एक निजी कंपनी में काम करती है। इसी कंपनी में पावरग्रिड चौक निवासी कुणाल किशोर सावरकर (30 ) नामक युवक भी काम करता है। एक ही कंपनी में काम करने से कुणाल और युवती के बीच जान पहचान हो गई। पहले मित्रता हुई जो की बाद में प्रेम संबंधो में तब्दील हो गई। कुणाल ने शादी का झांसा देकर युवती को फांस लिया था। प्रेम संबंधो के चलते दोनोें ने शादी कर घर बसाने का फैसला किया था। इसके बारे में कुणाल ने अपने पिता किशोर सावरकर और मां मीना सावरकर को भी बताया था। एक दिन पीड़िता को घर ले जाकर कुणाल ने उसे अपने माता-पिता को भी दिखाया। उन्हें भी वह पसंद आ गई। उन्होने भी उनकी शादी बहुत जल्द करा देने की हामी भरी थी।
दोनों परिवारों की शादी के लिए रज्जामंदी होने से पीड़िता और कुणाल मिलने लगे। इस बीच 1 सितंबर 2018 से 30 सितंबर 2019 के बीच में कुणाल ने पीड़िता से शारीरिक संबंध स्थापित किए। जिससे पीड़िता ने कुणाल के पीछे शादी के लिए जोर देने लगी लेकिन ऐन समय पर कुणाल और उसके माता-पिता ने शादी करने से मना कर दिया। जिससे उनमें वाद-विवाद हुआ और मामला थाने जा पहुंचा। घटित प्रकरण से पीड़िता ने दर्ज शिकायत में बताया कि कुणाल और उसके माता-पिता ने उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया है। दोनों के शादी की बात उनके कार्यस्थल पर भी कई लाेगों को पता है। अब शादी नही होने से पीड़िता की काफी बदनामी हुई है। घटित प्रकरण से कुणाल के माता-पिता ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से घटना में उसे सहयोग किया है। जिससे उनके भी खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण के दर्ज होने की भनक लगते ही कुणाल अपने माता-पिता के साथ फरार हो गया। जांच अधिकारी नेरकर ने आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। जांच जारी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर की मालविका ने नेपाल में दिखाया दम, एक सप्ताह में लगातार दूसरा अंतरराष्ट्रीय खिताब
दैनिक भास्कर हिंदी: कुरई घाटी नागपुर मार्ग पर लगा जाम 30 किमी. लंबा जाम - डायवर्सन पर फंस रहे वाहन
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा, नागपुर में दी मेडिकल सहायता
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा चुनाव : पहले दिन 14 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, नागपुर से एक भी नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: बिना टिकट वाले यात्रियों से मध्य रेल ने वसूले 100 करोड़, नागपुर से 10.46 तक की वसूली