कांस फिल्म महोत्सव से लौटे मिश्र ने कहा - अपनी फिल्म नीति तैयार करे सरकार

Mishra returned from Cannes Film Festival, said - Government should Prepare Own film policy
 कांस फिल्म महोत्सव से लौटे मिश्र ने कहा - अपनी फिल्म नीति तैयार करे सरकार
 कांस फिल्म महोत्सव से लौटे मिश्र ने कहा - अपनी फिल्म नीति तैयार करे सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल से लौटे फिल्मसिटी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने मांग की है कि सरकार अपनी फिल्म नीति तैयार करे जिससे अन्तर्राष्ट्रिय स्तर के निर्माता भारत की ओर रुख करें। मिश्र ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने फिल्म निर्माण को उद्योग का दर्जा दिया था अब फिल्म उद्योग के लोगों को अपेक्षा है कि मोदी सरकार फिल्म नीति बनाये। उन्होने कहा कि फिल्म उद्योग से लाखों युवकों को रोजगार भी मिलता है और सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होती है।उल्लेखनीय है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के अन्तर्गत फिल्म मार्केट मे शामिल होने के लिए तीन मराठी फिल्मों ‘दिठी’, ‘अरोन’ व ‘बंदीशाला’ को शामिल किया गया है। मराठी फिल्मों को अन्तरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने  के लिहाज से महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस तरह के प्रयास किए जाते रहे हैं। 14 मई से 25 मई 2019 के दौरान यूरोप के कान शहर में होनेवाले इस प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में महाराष्ट्र चित्रपट, रंगभूमि व सांस्कृतिक महामंडल के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र समेत कुल 11 प्रतिनिधि राज्य सरकार द्वारा भेजे गये थे। श्री मिश्रा ने बताया कि इन्डियन पवेलियन मे हुए चर्चा सत्र मे लोगों ने भारतीय फिल्मों के जनक दादासाहेब फाल्के के  योगदान को सराहा। और फिल्म निर्माण के क्षेत्र मे महाराष्ट्र सरकार से विशेष सहयोग दिये जाने की अपेक्षा की। इस दौरान फिल्मसिटी द्वारा भी अपने लोकेशन्स व स्टुडियो की जानकारी दी गई।

भारत में भी बने फिल्मों के लिए अलग पुलिस विभाग 

मिश्र ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे बॉलीवुड को लेकर भारी उत्सुकता है। इसलिये फिल्म फ्रेंडली पुलिस का गठन हो और फिल्म पॉलिसी बने। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मिश्र ने कहा कि दुनिया के कई देशों मे फिल्म पुलिस विभाग है जो फिल्मों की शुटिंग के दौरान उन्हें सारे परमिशन दिलाने मे सहयोग करती है। यह पुलिस विभाग शुटिंग के दौरान परेशानी खड़ी करने वालों से निर्माताओं की रक्षा करता है। श्री मिश्र ने कहा कि ऐसा हुआ तो वह दिन दूर नही जब हॉलिवुड के निर्माता भी बॉलीवूड की ओर रुख करेंगे। 

Created On :   31 May 2019 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story