- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश,...
लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, हत्या की आशंका, जाँच में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क शहडोल। सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम मैकी से लापता एक युवक की लाश देवगवां के पास सड़क किनारे गड्ढे में पाई गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। जानकारी के अनुसार ग्राम मैकी निवासी श्यामलाल चौधरी 25 वर्ष पिता देवीदीन एक जनवरी की शाम करीब 7 बजे अपनी बाइक क्रमांक एमपी 18 एमएस 2763 से दुकान जाने के लिए घर से निकला था। लौटकर नहीं आने पर दूसरे दिन पत्नी ने सोहागपुर थाने में सूचना दी। गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया। इस बीच रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि देवगवां से मैकी रोड में कमाल चश्मा डोंगरी के पास एक युवक की लाश पड़ी है। बाइक भी बगल में है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुदीप सोनी बल दल के साथ पहुंचे। एफएसएल वैज्ञानिक डॉ. एसपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। सड़क से करीब 40 मीटर दूर पगडंडी वाले रास्ते में गड्ढे में लाश पड़ी थी। जिसकी पहचान श्यामलाल के रूप में की गई। सिर के बाईं ओर चोट के निशान थे। पत्थर में खून लगा हुआ था। पुलिस के अनुसार रोड से हटकर शार्टकट पगडंडी के रास्ते से होकर जाते समय बाइक गिर गई होगी। गिरने से पत्थर से सिर टकराया और मौत हो गई होगी। यदि श्यामलाल हेलमेट पहना होता तो शायद जान बच जाती। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। टीआई ने बताया कि प्रथम दृष्टया गिरने से मौत का मामला प्रतीत होता है। मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
Created On :   3 Jan 2021 11:35 PM IST