- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कैरोसिन का दुरुपयोग, 19...
कैरोसिन का दुरुपयोग, 19 प्रतिष्ठानों पर लगा अर्थदंड - जब्तशुदा सामग्री राजसात करने के जारी किए आदेश
डिजिटल डेस्क शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेंद्र सिंह ने विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा नीले कैरोसीन के दुरुपयोग तथा पेट्रोल पंप एवं गैस एजेंसियो द्वारा अनियमितता किए जाने के 19 प्रकरणों में 1 लाख 65 हजार रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया है। साथ ही जब्तशुदा सामग्री को राजसात करने के आदेश जारी किए गए हैं। सबसे अधिक गैस व पैट्रोल की अनियमितता के मामले हैं। नीले रंग के कैरोसीन के दुरुपयोग करने पर मनोज कुमार कुशवाहा निवासी धनपुरी पर 5 हजार रुपए का अर्थदंड, इमरान खान निवासी अजीजगंज जबलपुर पर 20 हजार रुपए, कैलाश तिवारी को 20 हजार, सत्यनारायण चतुर्वेदी निवासी बरकछ को 10 हजार, ओम साईं रेस्टोरेंट के अमित गुप्ता व अनिल गुप्ता गल्ला मण्डी शहडोल 10 हजार, वैभव रेस्टोरेंट जयसिंहनगर के राजेन्द्र कुमार द्विवेदी को 5 हजार अर्थदंड व जब्त कैरोसीन राजसात करने, रामगोपाल गुप्ता एवं अमित गुप्ता ग्राम रूपौला शहडोल पर 5 हजार रुपए एवं जब्त कैरोसीन राजसात करने तथा गुड्डू तिवारी व रामसेवक यादव नवलपुर को नीले कैरोसीन का दुरुपयोग करने पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड व जब्त कैरोसीन राजसात करने का आदेश पारित किया गया है।
ये हैं पैट्रोल व गैस की अनियमितता के मामले
गैस की अनियमितता पर सहकारी उपभोक्ता भण्डार धनपुरी के अरविन्द कुमार सिंह व कार्यकारी प्रबंधक राजकुमार यादव पर 10 हजार रुपए, श्रेया भारत गैस एजेंसी गोहपारू के सुधीर प्रताप सिंह पर 10 हजार, दुर्गेश चौधरी इंडियन स्पाइसी शहडोल की जब्त शुदा सामग्री राजसात करने का आदेश दिया गया है। इसी तरह पेट्रोल की अनियमितता पर तरुणेन्द्र शर्मा सरकार फिलिंग स्टेशन शहडोल पर 10 हजार रुपए, आनंद फिलिंग स्टेशन ब्यौहारी के आनंद शुक्ला पर 10 हजार, गुप्ता फिलिंग स्टेशन ब्यौहारी के दिलीप गुप्ता पर 10 हजार, बुड़वा सर्विस स्टेशन ब्यौहारी के हर्ष सिंह व साधूराम मिश्रा पर 10 हजार, गोपीराम प्रेमकुमार पेट्रोल पंप शहडोल के अशोक कुमार सिंघानिया पर 10 हजार रुपए था नम्रता द्विवेदी पेट्रोल पंप जयसिंहनगर के दो प्रकरणों में अनियमिता पर जब्त शुदा सामग्री राजसात करने के आदेश दिए गए हैं।
राजस्व के प्रकरणों पर कार्रवाई
कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह ने सोमवार को राजस्व के दो प्रकरणों पर भी कार्रवाई की है। सोहागपुर निवासी रामावतार गुप्ता के राजस्व प्रकरणों में रिकार्ड सुधार के आदेश जारी किए हैं। इसी प्रकार रामा सिंह गोंड आत्मज कपूर सिंह गोंड निवासी जैतपुर के आदेश अपात्र होने पर उक्त भूमि शासन के नाम दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हंै।
Created On :   22 Dec 2020 7:02 PM IST