विधायक विकास निधि बढ़कर हुई चार करोड़, अब तक मिलते थे तीन करोड़ रुपए

MLA Development Fund has increased to four crores
विधायक विकास निधि बढ़कर हुई चार करोड़, अब तक मिलते थे तीन करोड़ रुपए
विधायक विकास निधि बढ़कर हुई चार करोड़, अब तक मिलते थे तीन करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने विकास कार्यों के लिए विधायकों को मिलने वाले विधायक निधि को तीन करोड़ से बढ़ा कर चार करोड़ कर दिया है। बुधवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजित पवार ने विधानसभा में यह घोषणा की । बजट में हुई चर्चा का जवाब देते हुए अजित पवार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास निधि के लिए अब 4-4 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। अब तक विधायक निधि 3 करोड़ रुपए थी, जिसे कोरोना काल में घटाकर 2 करोड़ रुपए कर दिया गया था। पर अब विधायकों को चार करोड़ की विधायक निधि मिलेगी। 

साढ़े तीन सौ करोड़ का बोझ

बुधवार को बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए अजित पवार ने कहा कि विधायक निधि 4 करोड़ रुपए करने पर साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा, लेकिन यह हम करेंगे।

सभी विधायकों को पूरा वेतन

उन्होंने कहा कि 1 मार्च 2020 से सभी विधायक केवल 30 फीसदी वेतन ले रहे थे, पर अब यह कटौती खत्म कर दी गई है। अब पहले की तरह विधायकों को पूरा वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर विधायक ने तकरीबन साढ़े सात लाख रुपए कम लिए। अजित पवार ने ठाणे में एक अस्पताल के लिए और मुंबई में मराठी भवन बनाने के लिए निधि देने की घोषणा की।

सरकार में नहीं होने की पीड़ा

बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे सकारात्मक सूचनाओं का स्वागत करेंगे। पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार द्वारा सदन में बजट की आलोचना पर अजित ने कहा कि जब भी उन्हें सदन में बोलने का मौका मिला, तब उन्होंने कहा कि यह सरकार बर्खास्त होगी, राज्य में राष्ट्रपति शासन लगेगा। पवार ने कहा कि ये ऐसी अवस्था है कि सहन नहीं हो रहा है, लेकिन बोल नहीं सकते। कई लोगों को सरकार में नहीं होने की पीड़ा हो रही है। उन्हें यह पता होना चाहिए कि एकनाथ खडसे की क्या अवस्था हो गई थी। कुछ लोग बच गए, लेकिन चुनाव आने पर टिकट कट गया।   

कोरोना काल में बंद हुई 1279 कंपनियां

उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से सभी राज्यों को नुकसान उठाना पड़ा। देश में 10 माह में 10 हजार कंपनियां बंद हो गई, इस बात की जानकारी लोकसभा में दिए उत्तर में बताया गया है। महाराष्ट्र में 1279 कंपनियां बंद हो गई हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र और किसानों ने हमें बचाया। सेवा और अन्य क्षेत्रों में निगेटिव ग्रोथ हुई।
 

Created On :   10 March 2021 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story