विधायक नितेश राणे की कार की ट्रक से टक्कर, सभी सुरक्षित 

MLA Nitesh Ranes car collided with a truck, all safe
विधायक नितेश राणे की कार की ट्रक से टक्कर, सभी सुरक्षित 
बाल-बाल बचे विधायक नितेश राणे की कार की ट्रक से टक्कर, सभी सुरक्षित 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा विधायक नितेश राणे की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर उर्से टोल नाका पर हुआ। हादसे के समय कार में नितेश के साथ उनकी पत्नी, बेटा और रिश्तेदार भी बैठे थे। सोमवार शाम साढ़े छह बजे के करीब हुए हादसे के बाद पिंपरी चिंचवड पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। 

नितेश अपने परिवार के साथ मुंबई से पुणे की ओर जा रहे थे। उनकी कार उर्से टोलनाका पर कतार में लगे वाहनों के साथ जैसे ही रुकी पीछे से आ रही ट्रक उनका कार से टकरा गई। राहत की बात यह रही कि ट्रक की रफ्तार ज्यादा नहीं थी इसलिए कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। टक्कर में कार के पिछले हिस्से को कुछ नुकसान पहुंचा है। शिरगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के मुताबिक राणे की कार टोलनाके की तीसरी लेन में रुकी हुई थी तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मामले में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह कर्नाटक का रहने वाला है। बता दें कि नितेण राणे सिंधुदुर्ग की कणकवली सीट से भाजपा विधायक हैं जबकि उनके पिता नारायण राणे केंद्रीय मंत्री हैं। 

 

Created On :   6 Sept 2022 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story