- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधायक पत्नी का पर्स छिनने वाला...
विधायक पत्नी का पर्स छिनने वाला गिरफ्तार, विदर्भ एक्सप्रेस में हुई थी वारदात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बुलढाणा के विधायक राहुल बोंद्रे की पत्नी का पर्स छीनकर भागे आरोपी को कल्याण रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने छीना गया पर्स बरामद कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस ने आरोपी को दबोचा। गिरफ्तार आरोपी का नाम अहमद सैयद (34) है वह कल्याण का ही रहने वाला है। राहुल बोंद्रे ने मामले में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी लेकिन वारदात कल्याण में हुई थी इसलिए मामले की छानबीन कल्याण जीआरपी को सौंप दी गई थी। मामले की छानबीन के लिए पुलिस इंस्पेक्टर एएस शेख की अगुआई में एक विशेष टीम बनाई गई थी।
स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर पुलिस ने सैयद की पहचान की और मंगलवार रात को उसे दबोच लिया। सोमवार को बोंद्रे अपनी पत्नी वृषाली के साथ विदर्भ एक्सप्रेस से मुंबई पहुंचे थे। कल्याण में उतरने की तैयारी के दौरान आरोपी वृषाली के हाथ से उनका पर्स छीनकर फरार हो गया था। बोंद्रे ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया। पर्स में 26 हजार रूपए नकद एटीएम कार्ड और कुछ अहम कागजात थे। पुलिस के मुताबिक सभी सामान बरामद कर लिया गया है। मामला विधानसभा में भी उठा था। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने सरकार को मामले की जांच के आदेश दिए थे। बोंद्रे के अलावा शिवसेना विधायक संजय रायमुलकर का पर्स और मोबाइल फोन ट्रेन में सफर के दौरान चोरी हो गया था जबकि विधायक शशिकांड खेडेकर का बैग काटने की कोशिश हुई थी।
Created On :   26 Jun 2019 8:03 PM IST