विधायक रवि राणा ने बीएमसी से मांगा समय, अवैध निर्माण को लेकर दिया है नोटिस 

MLA Ravi Rana has sought time from BMC, has given notice regarding illegal construction
विधायक रवि राणा ने बीएमसी से मांगा समय, अवैध निर्माण को लेकर दिया है नोटिस 
मुंबई मनपा विधायक रवि राणा ने बीएमसी से मांगा समय, अवैध निर्माण को लेकर दिया है नोटिस 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्दलीय सांसद रवि राणा ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) से अपने खार की लावी इमारत के आठवीं मंजिल पर स्थित घर में अवैध निर्माण की जांच के लिए समय मांगा है। बीएमसी ने राणा की मांग स्वीकार कर ली है। अब बीएमसी नोटिस देकर उन्हें अगली जांच का समय बताएगी। इससे पहले बुधवार और गुरूवार को बीएमसी की टीम राणा दंपति के खार स्थित घर पर पहुंची थी लेकिन घर बंद होने के चलते जांच नहीं हो पाई थी। बीएमसी की टीम ने राणा के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया था। राणा ने नोटिस के जवाब में बीएमसी से निजी कारणों का हवाला देते हुए जांच के लिए दो तीन दिन का समय मांगा जिसे बीएमसी ने स्वीकार कर लिया है। अगली जांच के लिए बीएमसी नोटिस देगी और इस दौरान राणा दंपति, उनके वकील, आर्किटेक्ट मौके पर मौजूद रह सकते हैं। बीएमसी का दावा है कि उसे शिकायत मिली है कि राणा दंपति ने अपने घर में अवैध निर्माण और बदलाव किया है जिसके बाद मुंबई महानगर पालिका कानून की धारा 488 तहत नोटिस भेजा गया है जो बीएमसी को अधिकार देता है कि वह किसी भी इमारत में जाकर इस बात की छानबीन कर सकती है कि इमारत में किसी तरह का बदलाव या अवैध निर्माण तो नहीं किया गया है। देशद्रोह और समुदायों के बीच नफरत फैलाने के आरोप में पुलिस ने राणा दंपति को उनके इसी घर से गिरफ्तार किया था। गुरूवार को ही राणा दंपति जेल से बाहर आए हैं लेकिन तबीयत खराब होने के चलते नवनीत राणा को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

Created On :   6 May 2022 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story