- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- MLA resents city government, at your door
दैनिक भास्कर हिंदी: शहर सरकार ,आपके द्वार - बदइंतजामी पर बिफरे विधायक

डिजिटल डेस्क सतना। राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक... शहर सरकार, आपके द्वार...कार्यक्रम में बंदइतजामी से नाराज सत्तारुढ़ दल के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा बुधवार को यहां गढिय़ा टोला में अपना गुस्सा नहीं संभाल पाए। अंधेरगर्दी के खिलाफ विधायक जहां आयोजन स्थल पर ही जमकर बिफरे वहीं उन्होंने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री जयवर्धन सिंह को फोन लगाकर जिम्मेदार अफसरों की शिकायत भी कर दी। विधायक की कॉल पल भर में रंग लाई और मौके पर जिम्मेदार अफसरों की लाइन लग गई। ये दीगर बात है कि तब तक ज्यादातर हितग्राही अपने घरों को लौट चुके थे। आरोप है कि 2 अक्टूबर को यहां टाउन हाल से शुरु किए गए इस सरकारी कार्यक्रम में भी अराजकता के सवाल पर ऐसी आपत्तियां आई थीं। इसके बाद आननफान में दशहरा के दिन चौपाटी में शहर सरकार बैठाने की कोशिश त्यौहार के चलते नाकाम हो गई थी।
आखिर क्यों बिगड़ी बात
वार्ड नंबर-3 स्थित गढिय़ा टोला में बुधवार को शहर सरकार ,आपके द्वार को दूसरा पड़ाव था। मेजबान वार्ड से लगे 8 वार्डों के नागरिकों के लिए सुबह साढ़े 10 बजे से आयोजित इस शिविर में तय समय पर जब समर्थकों समेत विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पहुंचते वहां नगर निगम का एक परिंदा तक नहीं था। जिला प्रशासन के स्थानीय प्रतिनिधि भी इस आयोजन से बेखबर थे। विधायक के मुताबिक सूने पांडाल का चक्कर मारने के बाद वे वार्ड नंबर-3 में जन संपर्क पर निकल पड़े। सवालों के जवाब में लोगों ने बताया कि उन्हें शहर सरकार ,आपके द्वार जैसे किसी कार्यक्रम की खबर नहीं है। न प्रचार न प्रसार से आग बबूला विधायक वापस लौट कर कार्यक्रम स्थल पर आए और वहीं पर अफसरों को ताक कर बैठ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक जब कोई अफसर नहीं पहुंचा तो उन्होंने पहले कलेक्टर डा.सतेन्द्र सिंह और फिर विभागीय मंत्री जयवर्धन सिंह को कॉल कर अंधेरगर्दी की शिकायत की। इसके बाद निगमायुक्त अमनवीर सिंह और फिर तहसीलदार मानेन्द्र सिंह आयोजन स्थल पर पहुंचे। तहसीलदार ने भी माना कि उन्हें इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी नहीं थी। वे तो वरिष्ठ अधिकारियों के शार्ट मैसेज पर यहां पहुंचे है। शिविर के एजेंड से बेखबर तहसीलदार पर आरोप है कि उन्होंने हितग्राहियों को सिर्फ दिव्यांगों के लिए कार्ड बनने की गलत जानकारी दी।
14 विभाग मगर फार्म तक नहीं
शहर सरकार ,आपके द्वार योजना के तहत गढिय़ा टोला में 8 वार्डों की समस्याओं के समाधान के लिए यंू तो निगम के 14 विभागों की फेहरिस्त है,मगर आरोप है कि मौके पर इनमें से एक के लिए भी आवेदन तक उपलब्ध नहीं थे। आयोजन के एजेंडे में पेयजल,निर्माण शाखा, पीएम आवास, विद्युत शाखा, पेंशन, स्वास्थ्य सफाई, अतिक्रमण, खाद्य, राजस्व, पट्टा वितरण, समग्र आईडी, मजदूरी कार्ड और स्मार्ट सिटी शामिल है। शिविर में नगर निगम परिषद के नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र सिंह गुड्डू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामकुमार तिवारी, पार्षद पीयूष सिंह मुन्ना और पार्षद पति राजेश सूर्यवंशी भी मौजूद थे।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 513 करोड़ के हवाला कांड के आरोपी ने किया सरेंडर, स्पेशल कोर्ट ने जेल भेजा
दैनिक भास्कर हिंदी: कुएं में गिरा बाघ शावक, तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला
दैनिक भास्कर हिंदी: 11 लाख की धांधली , सचिव को किया निलंबित
दैनिक भास्कर हिंदी: कटनी में है सोने की खदान - हटे आशंका के बादल, इमलिया को बड़ी सौगात