महिला पुलिस से अभद्र व्यवहार करना पड़ा भारी, हिरासत में लिए गए विधायक वाघमारे

MLA Waghmare detained for indecent behave with a woman police
महिला पुलिस से अभद्र व्यवहार करना पड़ा भारी, हिरासत में लिए गए विधायक वाघमारे
महिला पुलिस से अभद्र व्यवहार करना पड़ा भारी, हिरासत में लिए गए विधायक वाघमारे

डिजिटल डेस्क, भंडारा। शनिवार को महिला पुलिस से अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया। इस दौरान पुलिस ने तुमसर मोहाड़ी क्षेत्र के भाजपा विधायक चरण वाघमारे को हिरासत में लिया है। पीड़ित की शिकायत पर तुमसर पुलिस ने विधायक वाघमारे के खिलाफ मामला दर्ज किया। दरअसल 16 सितंबर की रात 10 बजे तुमसर के कृषि उपज मंडी में कामगारों को सुरक्षा किट वितरित की जा रही थी। जहां तैनात महिला पुलिस के साथ भाजपा शहर अध्यक्ष अनिल जिभकाटे का विवाद हो गया। तभी विधायक वाघमारे  बीचबचाव में उतर आए, तब जाकर मामला कुछ शांत हुआ, लेकिन इसके दो दिन बाद 18 सितंबर को पीड़ित ने वाघमारे और शहर अध्यक्ष जिभकाटे के खिलाफ छेड़छाड़ और गालीगलौच करने के आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई। 

मामला दर्ज होने की जानकारी पता चलते ही विधायक अपने 500 से अधिक समर्थको के साथ थाने पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। इसपर पुलिस ने पांच दिनों में जांच पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद भंडारा पुलिस ने विधायक वाघमारे को हिरासत में लिया। मेडिकल के लिए उन्हें जिला अस्पताल ले गए। विधायक को हिरासत में लेने से कुछ समय के लिए स्थिती तनावपूर्ण रही। सांसद सुनील मेंढ़े भी पुलिस थाना पहुंच गए। इसके अलावा चुनाव नामांकन फार्म भरने की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है। इसा बीच विधायक वाघमारे पर हुई कार्रवाई से सियासी गिलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है। 

Created On :   28 Sept 2019 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story