जान के बदले अस्पताल मांग रहे विधायक, नहीं हो रही सुनवाई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जहर पीकर जान देने की चेतावनी  जान के बदले अस्पताल मांग रहे विधायक, नहीं हो रही सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अमर सिंह. सत्ताधारी दल शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक दिलीप लांडे अपने विधानसभा क्षेत्र चांदीवली के संर्घष नगर में अस्पताल बनवाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। पर, मुंबई मनपा (बीएमसी) इसकी अनदेखी कर रही है। बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल को लिखे पत्र में विधायक ने अस्पताल नहीं बना तो प्रस्तावित जगह पर जहर पीकर जाने देने की चेतावनी दी है। इसके बावजूद अस्पताल बनाने को लेकर बीएमसी की तरफ से कोई तेजी नहीं दिखाई जा रही। 

विधायक लांडे के मुताबिक पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने  बीएमसी आयुक्त को पत्र भेज अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने को कहा था। पर, इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई। इसके बाद विधायक लांडे ने 6 जनवरी को आयुक्त को लिखे पत्र में कहा कि अस्पताल बनाने का फैसला नहीं लिया गया तो मैं आपके दफ्तर के सामने जान दे दूंगा। इसके बाद बीएमसी से आश्वासन मिला कि 5 अप्रैल से अस्पताल का काम शुरु हो जाएगा। लेकिन, अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। स्थानीय निवासी डॉ. रवींद्र मस्के ने कहा कि चांदीवली में ज्यादातर लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं। इसलिए यहां अस्पताल बनाना जरूरी है।

Created On :   19 April 2023 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story