हल्दी अनुसंधान के लिए बनी समिति के सदस्य बने विधायक झनक और शिंदे

MLAs Jhanak and Shinde became members of committee formed for turmeric research
हल्दी अनुसंधान के लिए बनी समिति के सदस्य बने विधायक झनक और शिंदे
हल्दी अनुसंधान के लिए बनी समिति के सदस्य बने विधायक झनक और शिंदे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में हल्दी अनुसंधान और प्रसंस्करण नीति बनाने के लिए गठित अध्ययन समिति में सदस्य के रूप में कांग्रेस विधायक अमित झनक और शिवसेना विधायक महेश शिंदे को शामिल किया गया है। झनक अकोला के रिसोड सीट और शिंदे सातारा के कोरेगांव सीट से विधायक हैं। सोमवार को राज्य सरकार के कृषि विभाग की ओर से अध्ययन समिति में नए सदस्यों को शामिल करने के संबंध में शासनादेश जारी किया गया। इसके अनुसार अध्ययन समिति में कुल सात नए सदस्यों का शामिल किया गया है। अध्ययन समिति के सदस्य के रूप में अकोला के पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंसाधन निदेशक, औरंगाबाद के पैठण तहसील के प्रगतिशील किसान जगन्नाथ दुधे व मोहन मस्के, सांगली के हल्दी उत्पादक किसान प्रतिनिधि सुभाष मोहिते, रायगड के उद्यान पंडित शासन पुरस्कार प्राप्त किसान उदय बापट को शामिल किया गया है।  

इससे पहले सरकार ने हल्दी की फसलों की बुवाई से लेकर प्रसंस्करण और बिक्री तक किसानों को होने वाली समस्याओं का विचार करते हुए हल्दी अनुसंधान और प्रसंस्करण नीति बनाने के लिए अध्ययन समिति का गठन 7 सितंबर 2020 को किया था। यह अध्ययन समिति हिंगोली से शिवसेना सांसद हेमंत पाटील की अध्यक्षता में बनाई गई है। 

Created On :   5 April 2021 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story