- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कर्ज की किश्त न देने पर अपहरण की...
कर्ज की किश्त न देने पर अपहरण की धमकी देने वाले एजेंट को मनसे कार्यकर्ताओं ने पीटा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कर्ज न चुकाने पर परिवार वालों को अगवा करने की धमकी देने वाले एक वित्तीय संस्था के प्रतिनिधि को महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के पदाधिकारियों ने पीट दिया। साथ ही मनसे पदाधिकारियों ने आरोपी को परिवार से माफी भी मांगने पर मजबूर किया। दरअसल परिवार के मुखिया को कोरोना हो गया है और लॉकडाउन के चलते आय के साधन भी खत्म हैं, इसलिए परिवार कर्ज की किश्त नहीं चुका पा रहा है। इससे नाराज कर्ज देने वाली कंपनी के प्रधिनिधि ने परिवार को धमकाना शुरू कर दिया।
महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना के जिला अध्यक्ष संदीप पाचंगे के मुताबिक कुछ दिनों पहले परिवार ने पार्टी के ऑफिस में आकर मामले की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि बीमारी और लॉकडाउन के चलते फिलहाल परिवार की आर्थिक हालत ऐसी नहीं है कि वे कर्ज की किश्त चुका सके। लेकिन एटेंज परिवार को धमकी दे रहा था कि अगर किश्त नहीं चुकाई गई, तो वह परिवार के सदस्यों को अगवा कर लेगा।
पाचंगे के मुताबिक मामले की जानकारी मिलने के बाद एजेंट को पार्टी के ऑफिस में बुलाया गया और उसे परिवार से माफी मांगने को कहा गया। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पाचंगे और दूसरे पार्टी पदाधिकारी एजेंट की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है इसलिए मामला नहीं दर्ज किया गया है।
Created On :   7 May 2021 7:37 PM IST