राज ठाकरे की CM से गुजारिश, हाईकोर्ट के आदेश का पालन करे सरकार 

MNS chief Raj Thackeray met Chief Minister Devendra Fadnavis
राज ठाकरे की CM से गुजारिश, हाईकोर्ट के आदेश का पालन करे सरकार 
राज ठाकरे की CM से गुजारिश, हाईकोर्ट के आदेश का पालन करे सरकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई/पुणे। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर कहा कि सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन करे। मनसे कार्यकर्ता फेरीवालों को हटाने के लिए सड़क पर नहीं उतरेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री के सरकारी बंगले वर्षा में हुई बैठक के दौरान राज ने फेरीवालों और कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में पुरानी इमारतों के पुनर्विकास के मुद्दे पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक राज ने मुख्यमंत्री से कहा कि फेरीवालों को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश का पालन किया जाए। बैठक के बाद मनसे नेता और पूर्व विधायक बाला नांदगांवकर ने कहा कि फेरीवालों के संबंध में हाईकोर्ट ने पुराने आदेश को कायम रखा है। मुंबई मनपा प्रशासन और रेलवे मिलकर स्टेशन से 150 मीटर तक कोई फेरीवाले नहीं बैठें, यह सुनिश्चि किया जाए। यदी फेरीवाले बैठते हैं तो मनसे की तरफ से मुंबई मनपा और रेलवे प्रशासन और पुलिस दल के खिलाफ अदालत की अवमानना याचिका दाखिल की जाएगी। 

पुरानी इमारतों के पुनर्विकास का मुद्दा उठा

इस दौरान नांदगांवकर ने कहा कि कल्याण-डोंबिवली में वर्षों से रह रहे लोगों को उनकी पुरानी इमारतों के पुनर्विकास के लिए मुश्किलें आ रही हैं। इमारतें प्रशासनिक जमीन पर होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। इस अड़चन को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ने ठाणे कलेक्टर महेंद्र कल्याणकर से फोन पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने उन्हें एक रिपोर्ट देने को कहा है। इसके बाद सरकार इस पर फैसला लेगी।

फेरीवालों के विरोध में आंदोलन, जमकर किया हंगामा

उधर मुंबई के बाद पुणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फेरीवालों के विरोध में आंदोलन शुरू किया है। गुरूवार दोपहर कार्यकर्ताओं ने अचानक सिंहगड़ रोड, कर्वे रोड, फर्ग्युसन कॉलेज रोड पर फेरीवालों का सामान सड़क पर फेंककर नुकसान किया। साथ ही परप्रांतीय अवैध फेरीवालों पर दो दिनों में कार्रवाई करने का पत्र महानगरपालिका आयुक्त कुणाल कुमार को दिया। कार्रवाई नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी पार्टी के शहर अध्यक्ष अजय शिंदे ने दी। बुधवार को शिंदे ने स्पष्ट किया था कि पार्टी के पदाधिकारी मुंबई में व्यस्त थे। इस कारण पुणे में आंदोलन दो दिन के बाद किया जाएगा। लेकिन गुरूवार को 50 से 60 की संख्या में कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर हंगामा किया।

Created On :   2 Nov 2017 8:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story