मनसे नेता आदित्य शिरोडकर हुए शिवसेना में शामिल 

MNS leader Aditya Shirodkar joins Shiv Sena
मनसे नेता आदित्य शिरोडकर हुए शिवसेना में शामिल 
मनसे नेता आदित्य शिरोडकर हुए शिवसेना में शामिल 

डि़जिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सत्तारूढ़ शिवसेना ने मनसे को जोरदार झटका दिया है। शिवसेना ने मनसे के विद्यार्थी सेना अध्यक्ष तथा पार्टी  महासचिव आदित्य शिरोडकर को अपने पाले में कर लिया है। शुक्रवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिरोडकर ने शिवसेना में प्रवेश किया। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य मंत्रिमंडल के मंत्रियों पर अंकुश रखने के लिए पार्टी के शैडो कैबिनेट में शिरोडकर को अहम स्थान दिया था। मनसे के शैडो कैबिनेट में शिरोडकर को उच्च व तकनीकी शिक्षा पर निगरानी रखने की जिम्मदारी दी थी। इसके अलावा शिरोडकर ने मनसे ने आगामी ठाणे मनपा के चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने का काम सौंपा था। पर शिरोडकर का अचानक पार्टी छोड़ना मनसे के लिए बड़ा झटका मना जा रहा है।
 

Created On :   16 July 2021 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story