- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पद से हटाया गया महिला से मारपीट...
पद से हटाया गया महिला से मारपीट करने वाला मनसे नेता, राष्ट्रीय महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के कमाठीपुरा इलाके में 57 वर्षीय महिला से मनसे पदाधिकारी द्वारा की गई मारपीट के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है और आरोपियों को गिरफ्तार कर तय समय के भीतर जांच पूरी करने को कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पत्र में आरोपियों के खिलाफ पांच दिन में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं शुरूआत में वायरल वीडियो को अधूरा बताकर आरोपियों का बचाव करने वाली मनसे ने विवाद तूल पकड़ता देख मुख्य आरोपी को पद से हटा दिया है। पार्टी नेता बाला नांदगांवकर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कमाठीपुरा इलाके में हुई घटना को देखकर मन खिन्न हुआ है। राज ठाकरे ने महिलाओं का हमेशा आदर किया है और कार्यकर्ताओं को भी इसी तरह के निर्देश दिए हैं। घटना को लेकर मैं पार्टी की ओर से माफी मांगता हूं। मामले में कड़ा कदम उठाते हुए पार्टी ने कमाठीपुरा उपविभाग प्रमुख विनोद अरगिले को उनके पद से हटाने का फैसला किया है साथ ही मामले की गहराई से जांच कर आगे का फैसला लिया जाएगा। बता दें कि 28 अगस्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें अरगिले एक महिला को थप्पड़ मारते और उसे धक्का देकर गिराते नजर आ रहा है। विवाद तब शुरू हुआ जब महिला ने अपनी दुकान के आगे मनसे का पोस्टर लगाने का विरोध किया। इस बीच शुक्रवार को शिवसेना प्रवक्ता किशोरी पेडनेकर व विधायक मनीषा कायंदे ने पीड़ित महिला के घर जाकर मुलाकात की।
आरोपियों को जमानत
मामले में महिला की शिकायत के आधार पर नागपाडा पुलिस ने गुरूवार को एफआईआर दर्ज कर विनोद अरगिले के साथ राजू अरगिले और सतीश लाड नाम के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार को आरोपियों को शिवडी की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 15-15 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई।
Created On :   2 Sept 2022 8:22 PM IST