मनसे नेता के घर की बिजली काटी तो बिजली ऑफिस में कर दी तोड़फोड़, जमकर मचाया उत्पात 

MNS leaders house was cut off, broken into office, Fierce uproar
मनसे नेता के घर की बिजली काटी तो बिजली ऑफिस में कर दी तोड़फोड़, जमकर मचाया उत्पात 
मनसे नेता के घर की बिजली काटी तो बिजली ऑफिस में कर दी तोड़फोड़, जमकर मचाया उत्पात 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिजली का बिल न भरने पर मनसे के करावे इलाके के शाखा अध्यक्ष नरेश कुंभार के घर की बिजली काटे जाने से नाराज महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को महावितरण के ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी। मामला नई मुंबई के नेरुल इलाके का है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महावितरण के ऑफिस में पहुंचे कुंभार ने सवाल किया कि बिजली काटने से पहले उनसे फोन पर संपर्क कर इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई, जिस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि वे चार दिन पहले ही घर पर गए थे और उन्हें अगले दिन बिल भरने का आश्वासन दिया गया था। दो दिन और इंतजार के बाद कर्मचारी घर पर गए और पूछा कि क्या बिजली का बिल भरा गया है। इनकार करने पर बिजली काटी गई। 

मनसे पदाधिकारी को इस बात पर आपत्ति थी कि बिजली काटने की जानकारी घर पर देने के बजाय उन्हें फोन कर क्यों नहीं बताया गया। इसके बाद डंडे लेकर महावितरण के ऑफिस पहुंचे कुंभार और दूसरे पार्टी कार्यकर्ताओं ने वहां लगे कांच तोड़ दिए। कुंभार ने कहा कि अधिकारियों की ओर से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने तोड़फोड़ की। नई मुंबई में कुछ महीनों पहले भी मनसे ने बिजली दरों को लेकर आंदोलन किया था और महावितरण के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।    

 

Created On :   17 Feb 2021 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story