शिंदे गुट के विलय पर मनसे ने साधी चुप्पी, राज ठाकरे ने की नेताओं के साथ बैठक  

MNS maintains silence on merger of Shinde faction, Raj Thackeray holds meeting with leaders
शिंदे गुट के विलय पर मनसे ने साधी चुप्पी, राज ठाकरे ने की नेताओं के साथ बैठक  
कयास शिंदे गुट के विलय पर मनसे ने साधी चुप्पी, राज ठाकरे ने की नेताओं के साथ बैठक  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे में शिवसेना के बागी विधायकों के गुट के विलय के कयास पर पार्टी के नेता तथा पूर्व विधायक बाला नांदगावकर कोई टिप्पणी करने से बचते नजर आए। नांदगावकर ने कहा कि अभी मनसे वेट एंड वॉच की भूमिका में है। सोमवार को नांदगावकर ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक स्थित में पार्टी की नजर बनी हुई है। फिलहाल कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। दूसरी ओर से शिवसेना सांसद संजय राऊत ने मनसे पर कटाक्ष किया है। राऊत ने कहा कि अगर बागी विधायकों के कारण मनसे को मुख्यमंत्री पद मिलने वाला होगा होगा तो अच्छा है। 

 

Created On :   27 Jun 2022 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story