घुसपैठियों के खिलाफ मनसे का पहला सर्चिंग ऑपरेशन फेल- तीनो संदिग्ध निकले भारतीय नागरिक

MNSs first search operation failed - three suspects turned out to be Indian nationals
घुसपैठियों के खिलाफ मनसे का पहला सर्चिंग ऑपरेशन फेल- तीनो संदिग्ध निकले भारतीय नागरिक
घुसपैठियों के खिलाफ मनसे का पहला सर्चिंग ऑपरेशन फेल- तीनो संदिग्ध निकले भारतीय नागरिक

डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का शनिवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन फेल हो गया। जिसमें संदिग्ध के तौर पर पुलिस के हवाले किए तीन लोग भारतीय नागरिक ही निकले। जिसके बाद मनसे की पहली मुहिम ही नाकाम साबित हुई। शनिवार सुबह मनसे के शहर अध्यक्ष अजय शिंदे के नेतृत्व में धनकवड़ी तथा बालाजीनगर में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को खोजने की मुहिम चलाई थी। उनके साथ सहकारनगर पुलिस थाने के कर्मचारी भी उपस्थित थे। जिन्होंने संदिग्ध के तौर पर तीन को पुलिस के हवाले किया था। लेकिन तीनों की पुलिस ने गहन जांच की, तो पता चला कि उनके पास जो कागजात हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि वो भारतीय ही हैं। जांच पड़ताल छह घंटे तक चली। इस दौरान खुलासा हुआ कि तीनो उत्तरप्रदेश और कोलकता के निवासी हैं। जिसके बाद शाम को पुलिस ने तीनों को छाेड़ भी दिया। 

मुहिम जारी रहेगी

इस मामले में पुलिस का कहना है कि मनसे कार्यकर्ताओं ने तीनों को संदिग्ध के तौर पर पुलिस के हवाले किया था। जांच की गई, तब पता चला कि वे भारतीय ही हैं, जो रोजी रोटी के लिए यहां आए हैं। जांच पड़ताल के बाद उन्हें छोड़ा गया।  मनसे के शहर अध्यक्ष शिंदे का कहना है कि धनकवड़ी परिसर में संदिग्ध बांग्लादेशियों को खोज रहे थे, उस वक्त उसकी भनक उन्हें लगी और वे वहां से भाग निकले। इसे लेकर पुलिस से जांच की अपील की गई है। बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। 


 

Created On :   23 Feb 2020 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story