- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- चोर समझ तक भीड़ ने रिक्शा चालक को...
चोर समझ तक भीड़ ने रिक्शा चालक को इतना पीटा की चली गई उसकी जान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के मालाड इलाके में चोर समझकर भीड़ ने एक 32 वर्षीय ऑटोरिक्शा ड्राइवर की इतनी पिटाई की कि अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात महानगर के मालाड में स्थित दामूनगर इलाके में हुई। जिस व्यक्ति की हत्या हुई उनका नाम शाहरुख शेख है। शेख की मौत के बाद उसके परिजनों ने सोमवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के मुताबिक शेख 10 दिन पहले दामू नगर इलाके में रात में खड़े अपने ऑटोरिक्शा की निगरानी करने पहुंचा था। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों को शक हुआ कि वह चोरी के इरादे से इलाके में घूम रहा है। लोगों की भीड़ ने उसे पीट पीटकर अधमरा कर दिया और एक सुनसान इलाके में उसे फेंककर सभी फरार हो गए। कुछ राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद शेख के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दो दिन बाद उसे जमानत मिल गई लेकिन पिटाई के चलते लगी चोट की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इससे नाराज शेख के परिजनों ने उत्तर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि शेख की पिटाई करने वाले एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए थे इसलिए पुलिस दबाव में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। सीनियर इंस्पेक्टर आनंदराव हाके के मुताबिक शेख की पिटाई के मामले में दंगा करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले में शेख की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हाके का यह भी दावा है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं।
Created On :   24 Jan 2022 11:14 PM IST