मध्य प्रदेश में हुई मॉबलिंचिंग, महाराष्ट्र के एक शख्स की मौत, दो घायल

Mob lynching in Madhya Pradesh, one person from Maharashtra killed, two injured
मध्य प्रदेश में हुई मॉबलिंचिंग, महाराष्ट्र के एक शख्स की मौत, दो घायल
अमरावती मध्य प्रदेश में हुई मॉबलिंचिंग, महाराष्ट्र के एक शख्स की मौत, दो घायल

डिजिटल डेस्क, अमरावती. मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम (होशंगाबाद) जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात गौवंश से भरे ट्रक को रुकाया गया, जिसमें अमरावती निवासी तीन युवकों का समावेश था। बौखलाई भीड़ ने तीनों युवकों की पिटाई कर दी। कथित माॅबलिंचिंग में एक की मौत हो गई व दो जख्मी बताए गए हैं।  पुलिस ने बुधवार को इस मामले में आरोपी गौरव बसंत यादव (21), आकाश संतोष सराटे (30), राजू उर्फ राजेंद्र राधेश्याम कौशर (35) और आकाश उर्फ पिंटू ओमप्रकाश बाथम (28) को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।  

Spate of mob lynchings shake UP, one killed | Deccan Herald

 

Created On :   3 Aug 2022 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story