- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सवा साल में नहीं बनी मॉडल रोड, जनता...
सवा साल में नहीं बनी मॉडल रोड, जनता परेशान
डिजिटल डेस्क, शहडोल।संभागीय मुख्यालय में जय स्तंभ से लेकर बाणगंगा चौक तक निर्माणाधीन मॉडल रोड की धीमी गति जनता के लिए समस्या का कारण बनी हुई है। एक किलोमीटर लंबी पांच करोड़ की लागत वाली मॉडल रोड सवा साल में पूरी नहीं हो सकी है। निर्माण कार्य की शुरुआत पूर्व कलेक्टर मुकेश शुक्ला के कार्यकाल में हुई थी। उनका तबादला हुए डेढ़ वर्ष होने को आए,परंतु सड़क अभी तक पूरी नहीं बन सकी है। निर्माण कार्य नगरपालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। जय स्तंभ से लेकर तिराहे तक एक ओर की सड़क तो बना दी गई, लेकिन दूसरी ओर का निर्माण लगभग आधा ही हुआ है। अति व्यस्ततम इस रोड में एक ओर से आवागमन होता है। जिसके कारण दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। हाल ही में संपन्न हुए बागणंगा मेला के दौरान उमड़ी भीड़ के कारण आवागमन काफी मुश्किलों भरा था।
वाहनों का निकलना मुश्किल
इसी रोड से होकर पाली, उमरिया व कटनी की ओर जाने के लिए छोटे-बड़े वाहनों का निकलना होता है, परंतु आवागमन के लिए एक ओर की ही सड़क होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां अकसर सड़क हादसे भी होते हैं। सड़क के दोनों ओर व्यवसायिक प्रतिष्ठान व रहवासी इलाके हैं। जहां वाहनों के खड़े होने तक की जगह नहीं बचती। ऐसे में दुपहिया व पैदल चलने वाले राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
बनने हैं डिवाइडर व फुटपाथ
मॉडल रोड निर्माण कार्य तभी पूरा होगा, जब सड़क के बीचों बीच डिवाइडर व किनारे फुटपाथ बनेंगे। अभी दूसरी ओर की सड़क पूरा होना बाकी है। डिवाइडर बनाने के लिए सड़क के बीच में एक गड्ढा बना हुआ है। जिसमें वाहन फंसकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। सड़क निर्माण को पूरा करने के लिए ठेकेदार की लेटलतीफी परेशानी बढ़ाने का कार्य कर रही है।
बढ़ाई 6 माह की अवधि
ठेका शर्त के अनुसार, जनवरी माह में कार्य को पूरा हो जाना था, लेकिन कार्य पूरा नहीं होने के कारण परिषद के माध्यम से 6 महीने के लिए कार्य की अवधि बढ़ाई गई है। समय पर कार्य पूरा नहीं होने के कारण लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए नगरपालिका प्रशासन की ओर से ठेकेदार को कई बार नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ। अब कार्य की अवधि बढ़ा दी गई है।
इनका कहना है
समय पर कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदार को कई बार नोटिस जारी की गई। अब कार्य की अवधि 6 महीने के लिए बढ़ाई गई है। समयावधि में कार्य पूरा करा लिया जाएगा।
बृजेंद्र वर्मा, एई नगरपालिका
Created On :   28 Jan 2019 2:12 PM IST