किसानों के प्रति असंवेदनशील है मोदी सरकार

Modi government is insensitive towards farmers
किसानों के प्रति असंवेदनशील है मोदी सरकार
जोरदार प्रदर्शन किसानों के प्रति असंवेदनशील है मोदी सरकार

डिजिटल डेस्क, वरोरा| उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में किसानों के साथ हुई हिंसा की जिम्मेदारी केंद्र और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की है। इसलिए इस तरह की पूरी जांच होनी चाहिए। साथ ही सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जाए। केंद्र की मोदी सरकार यह मृत किसानों के प्रति असंवेदनशील है, यह बात विधायक प्रतिभा धानोरकर ने कहीं। 

बंद रहा पोंभुर्णा 

पोंभूर्णा : महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा महाराष्ट्र बंद के ऐलान के तहत इसके समर्थन में सोमवार को पोंभुर्णा शहर बंद सफल रहा है। स्थानयी व्यवसायियों ने इस बंद के समर्थन में अपनी दुकानें व व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयेाग किया। 

गड़चांदुर में बंद का मिलाजुला असर 

गडचांदुर : गड़चांदुर में बंद का मिलाजुला असर देखने मिला। यहंा कुछ क्षेत्रों में बंद तो कुछ स्थानों पर बाजार खुला रहा। इस बीच राजनीतिक पार्टियों द्वारा कहीं-कहीं दुकानें बंद कराने का प्रयास किया गया। इसी तरह दुकानदारों से एक विशेष राजनैतिक दल के प्रमुख नेता द्वारा तीखी नोंक -झोंक किये जाने का समाचार है।

राजुरा में निकाली बाइक रैली 

राजुरा : राजुरा में महाविकास आघाड़ी के घटक पक्ष कांग्रेस व राष्ट्रवादी कांग्रेस ने संयुक्त रूप से शहर में बाइक रैली निकालकर व्यापारी व नागरिकों को बंद की अपील की गई। इस समय नगराध्यक्ष अरुण धोटे, काँग्रेस के तहसील अध्यक्ष रंजन लांडे, कविता उपरे, साईनाथ बतकमावार, जिप सदस्य मेघा नलगे, अविनाश जेणेकर, नगरसेवक हरजीत सिह संधू, गजानन भटारकर, नगरसेविका गीता रोहणे, दीपा करमनकर आदि शामिल हुए थे।

शत प्रतिशत रहा बल्लारपुर बंद 

बल्लारपुर : महाराष्ट्र बंद का असर बल्लारपुरर में शत प्रतिशत दिखा। तीनों दलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर दुकानें बंद करवाई। 

चिमुर : महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारियों ने उत्तरप्रदेश के लखिमपुर खीरी के घटना के निषेध में चिमूर में चक्काजाम आंदोलन किया गया। कांग्रेस के जिप सदस्य गजानन बुटके, शिवसेना तहसील प्रमुख श्रीहरि सातपुते, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष संजय घुटके, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनराज मुंगले, राष्ट्रवादी कांग्रेस तहसील अध्यक्ष राजू मुरकुटे के नेतृत्व में किए गए चक्काजाम आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए। 

तहसील कार्यालय पर िनकाली बाइक रैली 

गोंडपिपरी : उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में किसानों के साथ हुई हिंसा के खिलाफ महाविकास आघाड़ी के पदाधिकारियों ने  गोंडपिपरी में शिवाजी चौक से तहसील कार्यालय तक बाइक रैली निकालकर इस घटना का तीव्र निषेध किया। 

भद्रावती में किया विरोध प्रदर्शन 

भद्रावती : महाराष्ट्र विकास आघाड़ी समन्वय समिती द्वारा विधायक प्रतिभा धानोरकर के नेतृत्व में बालासाहेब ठाकरे प्रवेशद्वार के पास विरोध प्रदर्शन किया गया। इस समय शहर के मुख्य मार्ग से रैली निकालकर प्रतिष्ठान बंद कराए गए। इस समय नगराध्यक्ष अनिल धानोरकर, ज्ञानेश्वर डुकरे, मुनाज शेख, सुधाकर रोहणकर, रमेश मेश्राम, प्रशांत काले, सूरज गावंडे समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ते बड़ी संख्या में शामिल हुए थे।

सफल रहा घुग्घुस बंद

घुग्घुस : महाराष्ट्र बंद के समर्थन में घुग्घुस के कांग्रेस, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एकजुट होकर घुग्घुस बंद को सफल बनाया। जिसे व्यापारी वर्ग ने प्रतिसाद दिया।

ब्रह्मपुरी में बंद को अच्छा प्रतिसाद

ब्रम्हपुरी : महाराष्ट्र बंद के समर्थन में शहर के कृषि उत्पन्न बाजार समिति परिसर से मोर्चा निकाला गया। िजसके बाद उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में संबंधित अधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। 

सिंदेवाही रहा शत प्रतिशत बंद

सिंदेवाही : महाराष्ट्र बंद के तहत सिंदेवाही शत प्रतिशत बंद रहा। इस समय कांग्रेस, राकांपा व शिवसेना ने केंद्र सरकार का निषेध किया गया। उसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। 

कोरपना में ठिया आंदोलन

कोरपना : महाविकास आघाडी ने घोषित किए महाराष्ट्र बंद को कोरपना तहसील राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस, शिवसेना की ओर से टिपू सुलतान चौक में ठिय्या आंदोलन किया गया। किसानों के लिए बनाया काला कानुन रद्द करने की मांग की। राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आबिद अली, शिवसेना के डा.प्रकाश खनके, धनराज जीवने, गजानन खाडे, सोहेल अली, नारायण डोहे, सुरेश खोबरकर, शहबाज अली, दिलीप मडावी, नदीम शहा, नईम शेख, महबूब अली आदि उपस्थित थे।

जिवती में सड़क पर उतरी महाविकास आघाड़ी

जिवती :  जिवती तहसील में बंद को अच्छा प्रतिसाद मिला। महािवकास आघाडी के घटक पक्षों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रतिष्ठान बंद कराया। बंद में जिवती व पाटण, शेणगाव आदि गांवों में समर्थन मिला। 

विदर्भ किसान मजदूर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेश पुगलिया के नेतृत्व में विदर्भ किसान मजदूर कांग्रेस चंद्रपुर जिला व शहर बंद शामिल होकर बंद सफल किया गया। इस बंद में जनता, किसान व व्यापारी ने प्रतिष्ठान बंद रखकर किसानों प्रति सम्मान व्यक्त किया। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने दोपहिया रैली निकालकर केंद्र सरकार की किसान विरोधी अन्यायकारक नीति के िवरोध में काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया गया।

महानगर बंद करने शिवसेना ने निकाली रैली 

भाजपा सरकार के निषेध में शिवसेना जिला प्रमुख संदीप गिऱ्हे के नेतृत्व में शहर से रैली निकालकर शहर बंद किया गया। 

राकांपा ने रैली निकालकर प्रतिष्ठान कराए बंद

महाराष्ट्र बंद के लिए राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील के सूचना के बाद चंद्रपुर शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से शहर जिलाध्यक्ष राजीव कक्कड के नेतृत्व में शहर से रैली निकालकर प्रतिष्ठान बंद करने लगाए

Created On :   12 Oct 2021 2:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story