- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Modi visiting the serum institute of Pune, making corona vaccine
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने किया कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोरोना टीके के विकास की समीक्षा के लिए पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया। दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की टीम के साथ अच्छी बातचीत हुई। उन्होंने अब तक की अपनी प्रगति के बारे में और आगे वैक्सीन निर्माण को कैसे बढ़ाया जाएगा इस बारे में विवरण साझा किए। साथ ही उनकी मैनुफैक्चरिंग सुविधा का भी जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर के ज़रिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पहुंचे। पीएम वहां कोरोना वायरस वैक्सीन का जायज़ा लिया। पीएम इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से सीरम इंस्टिट्यूट पहुंचे थे। पीएम के लिए वहां एक कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया था, जहां 15 मिनट तक वैज्ञानिकों ने उन्हेंवैक्सीन के बारे में जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक कोवीशील्ड वैक्सीन की करोड़ों वैक्सीन तैयार हो चुकी है।प्रधानमंत्री अहमदाबाद में जायडस बायोटेक और हैदराबाद की भारत बायोटेक लैब में कोरोना वायरस वैक्सीन के विकास का जायज़ा लेने के बाद पुण के सीरम इंस्टिट्यूट पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री-राज्यपाल मौजूदगी जरुरी नहीं
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के दौरे के समय शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल बी एस कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वहां मौजूद नहीं थे। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल पुणे में नहीं रहेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सूचित किया है कि चूंकि प्रधानमंत्री बहुत कम समय के लिए आ रहे हैं इसलिए उनकी मौजूदगी की आवश्यकता नहीं है। इसके पहले प्रधानमंत्री को रिसिव करने मुख्यमंत्री के न जाने को लेकर भाजपा नेताओं ने आलोचना की थी। इस पर शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि भाजपा नेताओं को प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देशों की जानकारी नहीं है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राजनीति: राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, बोले- अहंकार ने जवान को किसान के सामने खड़ा कर दिया
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona Vaccine: हैदराबाद के भारत बायोटेक पहुंचे पीएम मोदी, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा
दैनिक भास्कर हिंदी: हकीमपेट एयरबेस पर मोदी की अगवानी करने नहीं जाएंगे चंद्रशेखर राव
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने सुशील कुमार मोदी को बनाया उम्मीदवार, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी ने बिहार से सुशील कुमार मोदी को दिया राज्यसभा का टिकट