महाराष्ट्र चुनाव में धनबल का बोलबाला, 157 करोड़ जब्त

Money dominated in Maharashtra elections, 157 crore seized
महाराष्ट्र चुनाव में धनबल का बोलबाला, 157 करोड़ जब्त
महाराष्ट्र चुनाव में धनबल का बोलबाला, 157 करोड़ जब्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान 60.69 करोड नकद सहित 157 करोड़ रुपये की अवैध जब्ती की गई। चुनाव आयोग के आंकडों के अनुसार इसके अतिरिक्त 33.4 करोड़ रुपये की अवैध शराब और 19.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स और हथियार और 53.32 करोड़ रुपये के जेवरात और बहुमूल्य उपहार बरामद किए गए।

चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में 2014 के विधानसभा चुनाव में नकद, अवैध शराब और दूसरी बहुमूल्य वस्तुओं की कुल जब्ती लगभग 30 करोड़ रुपये मूल्य की हुई थी। इस बार जब्ती का यह आंकड़ा पांच गुना बढ़ गया है। इसका मतलब चुनाव आयोग के तमाम इंतजामों और दावों के बावजूद धनबल का चुनाव प्रभावित करने के लिए जमकर इस्तमाल हुआ है।

हालांकि चुनाव आयोग का दावा है कि निष्पक्ष चुनाव के पुख्ता इतंजाम किए गए थे। राज्यभर में 112 ऑब्जर्वर, 1567 फ्लाइंग स्कॉट, 1658 सर्विलांस टीम, 295 सहायक ऑब्जर्वर तैनात किए गए थे। इसके अलावा 1092 वीडियो टीम और 477 विडियो व्यूविंग टीम लगाई गई थी। चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी के लिए 295 लेखा टीम भी बनाई गई थी। आयोग ने चुनाव के दौरान आयकर और दूसरी वित्तीय एजेंसियोंके साथ मिलकर काम किया। जिससे इतनी बड़ी मात्रा में जब्ती संभव हुई।


 

Created On :   21 Oct 2019 4:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story