- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Money dominated in Maharashtra elections, 157 crore seized
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र चुनाव में धनबल का बोलबाला, 157 करोड़ जब्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान 60.69 करोड नकद सहित 157 करोड़ रुपये की अवैध जब्ती की गई। चुनाव आयोग के आंकडों के अनुसार इसके अतिरिक्त 33.4 करोड़ रुपये की अवैध शराब और 19.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स और हथियार और 53.32 करोड़ रुपये के जेवरात और बहुमूल्य उपहार बरामद किए गए।
चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में 2014 के विधानसभा चुनाव में नकद, अवैध शराब और दूसरी बहुमूल्य वस्तुओं की कुल जब्ती लगभग 30 करोड़ रुपये मूल्य की हुई थी। इस बार जब्ती का यह आंकड़ा पांच गुना बढ़ गया है। इसका मतलब चुनाव आयोग के तमाम इंतजामों और दावों के बावजूद धनबल का चुनाव प्रभावित करने के लिए जमकर इस्तमाल हुआ है।
हालांकि चुनाव आयोग का दावा है कि निष्पक्ष चुनाव के पुख्ता इतंजाम किए गए थे। राज्यभर में 112 ऑब्जर्वर, 1567 फ्लाइंग स्कॉट, 1658 सर्विलांस टीम, 295 सहायक ऑब्जर्वर तैनात किए गए थे। इसके अलावा 1092 वीडियो टीम और 477 विडियो व्यूविंग टीम लगाई गई थी। चुनाव में खड़े हुए प्रत्याशियों के खर्च की निगरानी के लिए 295 लेखा टीम भी बनाई गई थी। आयोग ने चुनाव के दौरान आयकर और दूसरी वित्तीय एजेंसियोंके साथ मिलकर काम किया। जिससे इतनी बड़ी मात्रा में जब्ती संभव हुई।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: संतान प्राप्ति की दवा देकर दंपति को बेहोश कर नकदी समेत उड़ा ले गए जेवरात
दैनिक भास्कर हिंदी: खुर्सापार चेक पोस्ट पर पांच लाख की नकदी जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: 30 लाख की नकदी से भरा एटीएम का कैश बॉक्स उखाड़ ले गए बदमाश
दैनिक भास्कर हिंदी: होटल की तिजोरी से नकदी 10.44 लाख चोरी , वारदात को अंजाम देने से पहले काटे सीसीटीवी कैमरों के तार
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वर्ण कारोबारी के प्रतिष्ठान में दबिश, 16 लाख 78 हजार की नकदी बरामद