- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गिरफ्तार भोसले को 14 दिनों की...
गिरफ्तार भोसले को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, बैंक घोटाले में सीबीआई ने की थी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सीबीआई की विशेष अदालत ने मनीलांड्रिग के आरोप में गिरफ्तार कारोबारी अविनाश भोसले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यस बैंक व डीएचएफएल से जुड़े कथित घोटाले के आरोप में सीबीआई ने भोसले को 26 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भोसले को कोर्ट में पेश किया गया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने भोसले को 8 जून तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। बुधवार को भोसले की हिरासत अवधि खत्म हो रही थी इसलिए भोसले को दोबारा न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। इस दौरान सीबीआई ने मामले की जांच के लिए भोसले की सीबीआई हिरासत बढाने की मांग की। इसका भोसले के वकीलों ने विरोध किया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने भोसले को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
हैनी बाबू के जमानत आवेदन पर सुनवाई से इंकार
बांबे हाईकोर्ट की एक खंडपीठ ने भीमा-कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में आरोपी प्रोफेसर हैनी बाबू के जमानत आवेदन पर सुनवाई करने से मना कर दिया है। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आरोपी को जमानत देने से मना कर दिया था। इसलिए हैनी बाबू ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। बुधवार को न्यायमूर्ति रेवती ढेरे व न्यायमूर्ति वीजी बिष्ट के सामने जमानत आवेदन सुनवाई के लिए आया। किंतु खंडपीठ ने बिना किसी कारण का उल्लेख किए खुद को इस मामले की सुनवाई से दूर कर लिया।
Created On :   8 Jun 2022 8:37 PM IST