- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दाऊद के भांजे से ईडी ने की पूछताछ
दाऊद के भांजे से ईडी ने की पूछताछ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भांजे अली शाह पारकर से सोमवार को पूछताछ की है। अलीशाह दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा है। हसीना की साल 2014 में मौत हो गई थी। कुछ दिनों पहले ईडी की टीम ने हसीना के बंद पड़े घर पर छापेमारी कर उसकी तलाशी भी ली थी। सूत्रों के मुताबिक घर से मिले दस्तावेजों के मामले में ही पूछताछ के लिए ईडी ने अली शाह को तलब किया था। साथ ही उससे मुंबई में सक्रिय दाऊद गिरोह के गुर्गों से जुड़ी जानकारी भी हासिल करने की कोशिश की गई। दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में सोमवार को ईडी अधिकारियों ने कुछ और ठिकानों पर भी छापेमारी की। इससे पहले ईडी ने दाऊद के जेल में बंद भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद उसे 24 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेजा गया है। ईडी उससे भी दाऊद गिरोह की मुंबई में चल रही गतिविधियों को लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि एनआईए द्वारा दाऊद और उसके करीबियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लांडरिंग का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है। ईडी को शक है कि मुंबई में दाऊद गिरोह से जुड़े लोग सक्रिय हैं और अवैध गतिविधियों के जरिए हासिल किए गए धन को गैरकानूनी रुप से विदेश भेजकर आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा है।
इंडिया बुल्स पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांडरिंग के मामले में सोमवार को मुंबई स्थित इंडिया बुल्स फाइनांस सेंटर में छापमारी की है। ईडी की मुंबई और दिल्ली स्थित टीमों ने संयुक्त रुप से छापामारी की। हालांकि इंडिया बुल्स के अधिकारियों ने यह कहते हुए कार्रवाई रोकने की कोशिश की कि अदालत ने इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगा रखी है लेकिन ईडी अधिकारियों ने कहा कि रोक उस मामले में नहीं है जिसमें ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है। ईडी ने मुंबई से सटे पालघर जिले में एक जमीन खरीदने के मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर इंडिया बुल्स हाऊसिंग फाइनांस के प्रमोटर समीर गेहलौत और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ पिछले साल अप्रैल महीने में ईसीआईआर दर्ज की थी। जिस मामले में सोमवार को छापेमारी की गई।
Created On :   21 Feb 2022 10:01 PM IST