टल सकता है मानसून अधिवेशन - अनिश्चितता कायम, कामकाज समिति की बैठक में होगा निर्णय

Monsoon session may be postponed, decision will be taken in working committee meeting
टल सकता है मानसून अधिवेशन - अनिश्चितता कायम, कामकाज समिति की बैठक में होगा निर्णय
टल सकता है मानसून अधिवेशन - अनिश्चितता कायम, कामकाज समिति की बैठक में होगा निर्णय

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानमंडल के मानसून अधिवेशन को लेकर अनिश्चितता कायम है। संभव है इस बार यह अधिवेशन टल भी सकता है, हालांकि अधिवेशन को लेकर 9 जून को विधानमंडल कामकाज समिति की बैठक में अधिकारिक निर्णय लिया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने संवाद माध्यम से चर्चा में कहा कि कोरोना संकट की स्थिति देखते हुए यह प्रश्न बना है कि विधानसभा और लोकसभा के अधिवेशन होंगे या नहीं। इस संबंध में उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से चर्चा की है। कोरोना संक्रमण से बचने के नियमों का पालन करते हुए अधिवेशन आयोजित करने का विचार किया जा रहा है।

Created On :   3 Jun 2020 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story