मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी जाधव-सुर्यवंशी गुजरात से गिरफ्तार

Moosewala murder accused Jadhav-Suryavanshi arrested from Bhuj - Pune police caught both
मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी जाधव-सुर्यवंशी गुजरात से गिरफ्तार
पुणे पुलिस ने दोनों को पकड़ा मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी जाधव-सुर्यवंशी गुजरात से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गायक और कांग्रेसी नेता शुभदीप सिंह सिद्धु उर्फ सिद्धु मूसेवाला हत्या मामले में शूटर संतोष जाधव को पुणे पुलिस ने गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया है। जाधव के साथ उसके गिरोह से जुड़े नवनाथ सूर्यवंशी नाम के संदिग्ध को भी पुलिस ने दबोचा है। कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि जाधव और सूर्यवंशी मूसेवाला की हत्या में शामिल थे। जाधव को पुलिस ने पिछले साल पुणे में हुई ओंकार उर्फ राण्या बाणखेले नाम के व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में पुलिस ने जाधव के साथी सौरभ उर्फ महाकाल उर्फ सिद्धेश कांबले को गिरफ्तार किया था। कांबले पर फरार जाधव को छिपने में मदद करने का आरोप है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कुलवंत कुमार सारंगल के मुताबिक पकड़े गए आरोपी मूसेवाला हत्याकांड में शामिल थे या नहीं इसे लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपियों से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की भी टीम पुणे पहुंच रही है। इससे पहले पंजाब पुलिस कांबले से पूछताछ कर चुकी है। कांबले से मिली सूचना के आधार पर देश के विभिन्न हिस्सों के साथ गुजरात में भी पुणे पुलिस की एक टीम पहुंची थी। पुलिस से बचने के लिए और अपनी पहचान छिपाने के लिए जाधव ने अपने बाल निकाल लिए थे लेकिन उसकी यह तरकीब काम नहीं आई। जाधव बिश्नोई गैग से जुड़ा है इससे पहले उनसे गवली गिरोह के लिए भी काम किया था। 

 

Created On :   13 Jun 2022 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story