BJP MLA ने मोपलवार को बताया स्टाम्प घोटाले का सूत्रधार

Moppallar is the founder of Telgi Stamp scam: Gotte
BJP MLA ने मोपलवार को बताया स्टाम्प घोटाले का सूत्रधार
BJP MLA ने मोपलवार को बताया स्टाम्प घोटाले का सूत्रधार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद उठे विवाद के बीच हटाए गए MSRDC के प्रबंध निदेशक राधेश्याम मोपलवार पर BJP MLA अनिल गोटे ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गोटे ने मोपलवार को तेलगी फर्जी स्टाम्प घोटाले का सूत्रधार बताया है और कहा कि मोपलवार की शिकायत के लिए जल्द ही वह PM से मुलाकात कर, उन्हें सुबूत सौपेंगे। 

गुरुवार को हुई प्रेस कांफ्रेस में गोटे ने कहा, फर्जी स्टाम्प घोटाला मामले के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम तेलगी के इकबालिया बयान के 7 पेज में मोपलवार के कारनामों का उल्लेख है। मामले में मोपलवार अग्रिम जमानत पर है और इस मामले में सीबीआई के साथ मेरा पत्र व्यवहार शुरू है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मेरी शिकायत पर PMO ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन यह रिपोर्ट दिल्ली नहीं भेजी गई।     

"क्लिप में मेरी ही आवाज"

पिछले दिनों जारी एक ऑडियो क्लिप के मामले में गोटे ने कहा कि क्लिप में मेरी ही आवाज है। जिस वक्त यह बातचीत हुई थी मैं विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के लिए नागपुर में था। नंवबर में हुई नोटबंदी के चलते दिसंबर महीने में भी नागपुर में नकदी की बहुत कमी थी। इसलिए भिसे नाम के अपने एक कार्यकर्ता से मैं कुछ कैश लेकर आने की बात कह रहा था। BJP MLA ने कहा, अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए 32 करोड़ की भरपाई देने वाले व्यक्ति (मोपलवार) से मैं रिश्वत में केवल लाख-दो लाख रुपए मांगता? MLA गोटे ने कहा कि तीन महीने पहले मैंने CM देवेंद्र फडणवीस को मोपलवार के कारनामों की जानकारी दी तो वे अवाक रह गए थे। इसके बावजूद मोपलवार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस सवाल पर गोटे ने कहा कि इसका जवाब CM ही दे सकते हैं। गौरतलब है कि विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद मोपलवार को जांच पूरी होने तक हटाया गया है।

Created On :   17 Aug 2017 9:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story