पुणे हवाई अड्‌डे से अभी तक देशभर में भेजी गई 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन

More than 100 million vaccines have been sent from Pune airport
पुणे हवाई अड्‌डे से अभी तक देशभर में भेजी गई 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन
पुणे हवाई अड्‌डे से अभी तक देशभर में भेजी गई 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे हवाई अड्‌डे से अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन खुराक देश भर में भेजी गई है। नागरिक उड्‌डयन मंत्रालय के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन को देशभर में पहुंचाने में मुख्य केन्द्र के रुप में अपनी भूमिका निभा रहे पुणे हवाई अड्‌डा से जनवरी 2021 से लेकर 27 मई तक वैक्सीन के करीब 9052 बॉक्स भेजे गए है।

मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली, कोलकात्ता, चेन्नई, अहमदाबाद, भोपाल, गोवा, जयपुर, पोर्ट ब्लेयर, विजयवाडा, भुवनेश्वर, पटना, लखनऊ, चंडीगढ, लेह, करनाल, हैदराबाद, गुवाहाटी, रांची, जम्मू, कोचि, देहरादून, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम जैसे शहरों तक पुणे से वैक्सीन पहुंचाई गई है। मंत्रालय के जारी बयान में कहा है कि पुणे हवाईअड्‌डा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीकों का परिवहन भी करता रहा है।

फरवरी 2021 में चार्टर्ड फ्लाइट द्वारा कोविड वैक्सीन की लगभग 2,16,000 खुराक (570 किग्रा) को पुणे हवाई अड्डे से सूरीनाम, सेंट किट्स, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडाइन्स, एंटीगा और बारबुडा और सेंट लूसिया जैसी जगहों पर भी भेजा गया है।
 

Created On :   3 Jun 2021 3:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story