लोन के नाम पर 20 करोड़ से अधिक की ठगी, छह आरोपी गिरफ्तार

More than 20 crores cheated in the name of loan, six accused arrested
लोन के नाम पर 20 करोड़ से अधिक की ठगी, छह आरोपी गिरफ्तार
लोन के नाम पर 20 करोड़ से अधिक की ठगी, छह आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क शहडोल। अलग-अलग बैंकों से लोन स्वीकृत कराकर भोले-भाले लोगों से 20 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की योजना इंडस्ट्रियल लोन स्वीकृत कराने के बाद करीब 100 करोड़ की लोन राशि लेकर भागने की थी।
     पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में अभी तक थाना कोतवाली में 2, थाना सोहागपुर एवं थाना सिंहपुर में 1-1 प्रकरण धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि एसटी/एससी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपियों के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी के साक्ष्य मिले हैं। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि ये लोग जमीन, शादी-ब्याह, बीमारी, पुराना कर्ज पटाने, बड़े व्यवसाय में निवेश करने, वाहन क्रय कराने आदि के नाम पर सरलता से ऋण उपलब्ध कराने का प्रलोभन देकर आवेदकों के नाम से लाखों रुपए के बैंक लोन स्वीकृत कराते थे और राशि हड़प कर जाते थे।
इन्हें किया गया गिरफ्तार-
अमित कुमार जैन पिता पीसी जैन निवासी पांडवनगर शहडोल, योगिता जैन पति अमित कुमार जैन पांडवनगर, अनूप कुमार शर्मा पिता स्व. शारदा प्रसाद शर्मा पांडवनगर, रावेंद्र कुमार सेन पिता तेजमणि सेन निवासी निगम कॉलोनी शहडोल, अजय सेन पिता तेजमणि सेन निगम कॉलोनी और मनीष कुमार सेन पिता गगन प्रसाद सेन निवासी निगम कॉलोनी शहडोल को गिरफ्तार किया गया है।

Created On :   30 Sep 2020 6:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story