- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 33 हजार से अधिक सक्रिय श्रमिकों को...
33 हजार से अधिक सक्रिय श्रमिकों को नहीं मिला काम
मनरेगा : निर्धारित लक्ष्य का 85 फीसदी ही मानव दिवस सृजित, सोहागपुर जनपद सबसे पीछे
डिजिटल डेस्क शहडोल । ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप रोजगार सृजन नहीं हो रहा है। कुछ पंचायतों की स्थिति तो बहुत ही खराब है। यहां 25 फीसदी जॉबकार्डधारियों को भी काम नहीं मिल सका है। इसी तरह कई सक्रिय श्रमिकों को एक भी दिन का रोजगार नहीं मिला है। जबकि मनरेगा अंतर्गत अकुशल श्रमिकों को 100 दिवस का और वनाधिकार पट्टेधारी परिवारों को 150 दिवस का गारंटीशुदा रोजगार उपलब्ध कराने का प्रावधान है। जानकारी के अनुसार जिले में कुल दो लाख 44 हजार जॉबकार्ड धारी सक्रिय श्रमिक हैं। इनमें से दो लाख 10 हजार को ही अब तक रोजगार मिला है। लगभग 34 हजार श्रमिकों को एक भी दिन का रोजगार नहीं मिला है। इसी तरह जिले में वर्ष 2020-21 में 7087735 मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य था। इसके विपरीत इस वर्ष अब तक 6026882 मानव दिवस ही सृजित किए जा सके हैं। जिले की कुल प्रगति 85 फीसदी है। मार्च माह में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में 100 फीसदी मानव दिवस सृजन हो पाएगा, इसमें संशय है।
जनपदवार सक्रिय श्रमिक और रोजगार की स्थिति
जनपद पंचायत सक्रिय श्रमिक काम मिला
ब्यौहारी 67 30326 25756
बुढ़ार 102 67036 56434
गोहपारू 58 43594 39313
जयसिंहनगर 87 60969 52472
सोहागपुर 77 42138 36481
कुल 391 244063 210456
मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य और उपलब्धि
जनपद वार्षिक लक्ष्य सृजित दिवस
ब्यौहारी 798921 649192
बुढ़ार 1968832 1745693
गोहपारू 1443576 1264289
जयसिंहनगर 1633864 1410481
सोहागपुर 1242542 957227
कुल 7087735 6026882
Created On :   25 March 2021 5:27 PM IST