लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों में बांटे गए 4 लाख से ज्यादा खाने के पैकेट

More than 4 lakh food packets distributed among the needy during lockdown
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों में बांटे गए 4 लाख से ज्यादा खाने के पैकेट
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों में बांटे गए 4 लाख से ज्यादा खाने के पैकेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी के रामदासपेठ स्थित गुरुद्वारे से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद की गई। इस दौरान 4 लाख 28 हजार खाने के पैकेट बांटे गए, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया। इस मौके पर सेंटर पाईंट होटल के संचालक मिक्की अरोरा, सोनू मदान के अलावा बंटी गांधी, राजा, हरजीत बग्गा, रवलीन खुराना और बलजीत जुनेजा सहित कई साथियों ने मानवता की इस महा सेवा में हाथ बटाया। सिख ही नहीं बलकि महाराष्ट्रीयन, गुजराती और साउथ इंडियन परिवारों ने भी लंगर बनाने के कार्य में योगदान देने के लिए गुप्त दान किया है।

Created On :   7 Jun 2020 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story