मिट्टी की खदान धसकने से डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा श्रमिक दबे - अब तक निकले 6 शव , 6 गंभीर अस्ताल में भर्ती , बचाव कार्य जारी

More than one and a half dozen workers were buried due to the mud mine slipping - 6 bodies have so far left
मिट्टी की खदान धसकने से डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा श्रमिक दबे - अब तक निकले 6 शव , 6 गंभीर अस्ताल में भर्ती , बचाव कार्य जारी
मिट्टी की खदान धसकने से डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा श्रमिक दबे - अब तक निकले 6 शव , 6 गंभीर अस्ताल में भर्ती , बचाव कार्य जारी

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के पपरेड़ी गांव में शनिवार सुबह चूही मिट्टी की खदान धंसकने से डेढ़ दर्जन से अधिक मजदूर दब गए. खदान से अब तक 6 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल 6 ग्रामीणों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है । घटना सुबह 9 :30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि 3 गांव के करीब 15-16 लोग मिट्टी खनन करने के लिए यहां पहुंचे थे, अचानक खदान के धंसने से सभी लोग उसमें फंस गए । अब तक 6 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि  खदान से छह अन्य को गंभीर अवस्था में निकाला गया है ।. सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है अभी भी बचाव का कार्य चल रहा है । जेसीबी की मदद से  खदान को समतल भी किया जा रहा है. जिला कलेक्टर डॉ सत्येंद्र सिंह और एडिशनल एसपी प्रतिमा एस मैथ्यू गांव पहुंच गए हैं. कलेक्टर ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
 

Created On :   13 Jun 2020 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story